साउथ की फिल्मों का जादू दुनिया के सिर चढ़ कर बोल रहा है. बाहुबली, केजीएफ जैसी फिल्मों के बाद 'कांतारा' 2022 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है. इस फिल्म में एक्टर ऋषभ शेट्टी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं कमाई की बात करें तो दुनियाभर में इस फिल्म ने कुल मिलाकर 400 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि क्या आप इस फिल्म में काम करने वाले स्टार्स की फीस जानते हैं. अगर नहीं तो यह आंकड़े को आपको हैरान कर देंगे. ऋषभ शेट्टी की फीस जानकर तो आप शॉक्ड ही रह जाएंगे.
एक्टर ऋषभ शेट्टी लीड रोल ही नहीं बल्कि निर्देशक के रूप में इस फिल्म में नजर आ रहे हैं. वहीं टॉलीवुड डॉट नेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ शेट्टी को इस फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
— Loner (@Lucky_R0708) December 13, 2022
Favourite one #varaharoopam #Kantara pic.twitter.com/hdtar1yBew
एक्टर प्रमोद शेट्टी को 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा के लिए कथित तौर पर 60 लाख रुपये मिले हैं. वहीं डिप्टी रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर मुरलीधर की भूमिका निभाने वाले किशोर को एक करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है.
If you told me, by the end of 2022, a Rudra Tandava will be most goosebump inducing part of the movie, captivating imaginations throughout India, & world, breaking box-office records, garnering rave reviews, I wouldn't have believed. #Kantarapic.twitter.com/uDeOAUPdwv
— RR Shah (@rajanshah_) December 16, 2022
ऋषभ शेट्टी के अपॉजिट नजर आने वाली एक्ट्रेस सप्तमी गौड़ा लीला के रोल में फिल्म कांतारा में फैंस का दिल जीत रही हैं. वहीं उन्हें इस फिल्म के लिए लगभग सवा करोड़ रुपये दिए गए हैं. वहीं केजीफ फेम अच्युत कुमार को विलेन के रोल निभाने के लिए कथित तौर पर 40 लाख रुपये दिए गए हैं. बता दें, कांतारा की चर्चा केवल साउथ में ही नहीं बॉलीवुड में भी हो रही हैं. वहीं फिल्म की एक्टिंग और कहानी दर्शकों के बीच खासा पसंद की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं