लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019 ) के पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है, और पूरे देश में चुनावी बयार बह रही है. ऐसे में होली के त्योहार में सियासी रंग नजर आना भी स्वाभाविक है. छात्र नेता से राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखने जा रहे कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने होली पर ट्वीट किया था. कन्हैया कुमार ने होली के इस ट्वीट में भारत की विविधता पर कमेंट किया था. कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के इस ट्वीट पर बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) ने रिप्लाई किया है. कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के ट्वीट पर जावेद जाफरी का रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
जैसे एक रंग से होली नहीं मनाई जा सकती, वैसे ही एक तरह के विचार से समाज या लोकतंत्र नहीं चल सकता। आइए, हम आज विविधता का जश्न मनाएँ। आप सभी को होली मुबारक हो। #HappyHoli #HoliHai
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) March 21, 2019
Kesari Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार की 'केसरी' की बंपर ओपनिंग, कमाए इतने करोड़
कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने होली के मौके पर ट्वीट किया थाः 'जैसे एक रंग से होली नहीं मनाई जा सकती, वैसे ही एक तरह के विचार से समाज या लोकतंत्र नहीं चल सकता. आइए, हम आज विविधता का जश्न मनाएं. आप सभी को होली मुबारक हो.' कन्हैया कुमार के इस ट्वीट पर बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी ने रिप्लाई किया. जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) ने ट्वीट कियाः 'खूब कहा. जय हिंद!'
ख़ूब कहा । जय हिंद ! https://t.co/R3gducXcDG
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) March 22, 2019
धर्मेंद्र को नींद से जगाने के लिए उन पर जमकर कूदे नन्हे बॉबी देओल, Video हुआ वायरल
इस तरह कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के होली पर ट्वीट पर जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) ने आज रिप्लाई किया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कन्हैया कुमार बेगूसराय सीट (Begusarai seat) से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. सीपीआई यहां से जेएनयू के छात्र नेता रहे कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kuma) को उम्मीदवार बनाने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि यहां से बीजेपी गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) को चुनाव मैदान में उतार सकती है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं