विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2017

कंगना रनोट को 'सिमरन' के प्रोड्यूसर से है यह शिकायत

कंगना रनोट की 'सिमरन' 15 सितंबर को रिलीज हो रही है. लेकिन अब खबर आ रही है कि उन्हें अपने प्रोड्यूसर से किसी बात को लेकर शिकायत है

कंगना रनोट को 'सिमरन' के प्रोड्यूसर से है यह शिकायत
'सिमरन' में नजर आएंगी कंगना रनोट
नई दिल्ली: कंगना रनोट की हर अदा अनोखी है. वे जो भी बोलती हैं खुलकर बोलती हैं. किसी भी बात में कोई लाग-लपेट नहीं करती हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘सिमरन’ का गाना ‘रहने दे’ रिलीज हुआ था. इस गाने को शाल्मली खोलगड़े ने गाया है. कंगना रनोट ने इस मौके पर कहा कि शाल्मली को इस गाने में नजर आना चाहिए था. यह पहला मौका नहीं है जब किसी ने शाल्मली से कहा है कि उन्हें फिल्मों में एक्टिंग में हाथ आजमाना चाहिए. 

यह भी पढ़ेंः बी-ग्रेड फिल्मों से मशहूर हुईं सिल्क स्मिता, मौत की गुत्थी अब भी अनसुलझी



यह भी पढ़ेंः रवि दुबे ने बीवी सरगुन मेहता से कहा, तुम मेरे साथ हो तो...

जब सॉन्ग लॉन्चिंग के मौके पर शाल्मली ने कहा, “मुझे नहीं पता मैं इस कैरेक्टर के साथ इंसाफ कर पाई हूं या नहीं” तो कंगना रनोट ने तपाक से जवाब दिया, , “बिल्कुल तुमने किया है...तुम बहुत ही खूबसूरत हो. तुम्हें भी इस गाने में शामिल किया जाना चाहिए था. इस बात को लेकर मुझे अपने प्रोड्यूसर से शिकायत रहेगी.” वाकई कंगना रनोट की हर अदा जुदा है. फिल्म को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है. सिमरन 15 सितंबर को रिलीज हो रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: