राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 72वीं पुण्यतिथि के मौके पर प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई नेताओं ने उनका स्मरण किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. फिल्मी दुनिया के कलाकारों ने भी इस मौके पर महात्मा गांधी को याद किया. साउथ के सुपरस्टार और कई बॉलीवुड फिल्में कर चुके कमल हासन (Kamal Hassan) ने भी एक ट्वीट किया है, जो सुर्खियों में है. कमल हासन के इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. कमल हासन का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सनी लियोन के साथ सेल्फी खिंचवाने आई यह फैन तो एक्ट्रेस ने एकदम से पहन लिया मास्क और...देखें Video
The lowest & meanest form of criticism in a reformed world is assasination. One of the most important ambassador of world peace and my personal torchbearer was shot dead by an allegedly patriotic Indian on this day. India remembers Gandhiji so that the history is not repeated.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) January 30, 2020
कमल हासन (Kamal Hassan) ने लिखा: "दुनिया में आलोचना का सबसे निचला और छोटा स्तर है हत्या. विश्व शांति के सबसे महत्वपूर्ण राजदूतों में से एक और मेरे निजी पथप्रदर्शक की आज ही के दिन कथित रूप से देशभक्त भारतीय ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. भारत गांधीजी को याद करता है ताकि इतिहास दोहराया न जाए." कमल हासन ने इस तरह गांधीजी की 72वीं पुण्यतिथि के मौके पर यह ट्वीट किया और उन्हें याद किया.
Bigg Boss 13: विकास गुप्ता ने फिर दिखाई चालाकी, छीन लिए शहनाज गिल के भाई के सारे पैसे- देखें Video
इससे पहले प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 72वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके विचार और आदर्श हमें सशक्त, सक्षम और समृद्ध न्यू इंडिया के निर्माण के लिए प्रेरित करते रहेंगे. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, "राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. पूज्य बापू के व्यक्तित्व, विचार और आदर्श हमें सशक्त, सक्षम और समृद्ध न्यू इंडिया के निर्माण के लिए प्रेरित करते रहेंगे." गौरतलब है कि महात्मा गांधी की आज ही के दिन 1948 में हत्या कर दी गई थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं