विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2017

हिंदू विरोधी नहीं हैं कमल हासन, कहा- हिंदुओं को दुख पहुंचाने के लिए पार्टी नहीं बना रहा

कमल ने कहा, "मेरे मित्र और रिश्तेदार हर समुदाय में हैं, हालांकि कुछ लोग मुझे हिंदू विरोधी कह रहे हैं. मैं ब्राह्मणों के मूल तत्वों से ऊपर उठ चुका हूं. यह एक खोज है. इसमें कोई गर्व या शर्म नहीं है. धर्म में आस्था रखने वाले मुझे नास्तिक कह रहे हैं लेकिन मैं एक तर्कवादी हूं."

हिंदू विरोधी नहीं हैं कमल हासन, कहा- हिंदुओं को दुख पहुंचाने के लिए पार्टी नहीं बना रहा
  • कमल हासन जनवरी तक शुरू कर सकते हैं पार्टी
  • हिंदू विरोधी नहीं हूं, मैं भी एक हिंदू परिवार से आता हूं : कमल
  • "धर्म में आस्था रखने वाले मुझे नास्तिक कह रहे हैं पर मैं एक तर्कवादी हूं"
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेन्नई: बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के अभिनेता कमल हासन ने अपने 63वें जन्मदिन पर संकेत दिया कि वह जनवरी तक अपने नए राजनीतिक दल के नाम की घोषणा कर सकते हैं. उन्होंने साथ ही यह साफ करने का प्रयास किया है कि वह हिंदू विरोधी नहीं हैं और ना ही उन्होंने जानबूझकर उनकी भावनाओं को चोट पहुंचाई है. मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कमल हासन ने 'माइयमव्हिसल' (केंद्र सीटी) और 'ददीथीरेपॉम्वा' (हमें खोजें और हल करें) जैसे कई लिंक के साथ 'केएच' नामक एक ऐप लॉन्च किया. यह लोगों के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करेगा जिस पर वह कमल हासन के साथ बातचीत और शिकायत कर पाएंगे.

पढ़ें: कमल हासन फैन्‍स को देंगे यह Special Gift, राजनीति का 'पहला कदम'

कमल हासन ने कहा, "मैं लोगों तक पहुंचने के लिए तमिलनाडु की यात्रा करने की योजना बना रहा हूं. यात्रा की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी. बहुत सारी तैयारियां की जा रही हैं. मैं विशेषज्ञों और दोस्तों से परामर्श कर रहा हूं और उचित समय आने पर इसकी घोषणा करूंगा."

यह पूछे जाने पर कि हाल ही में उनके बयानों के कारण उन्हें हिंदू विरोधी के रूप में देखा जा रहा है, कमल ने यह स्पष्ट करने की कोशिश की कि वह हिंदू चरमपंथ के बारे में बात कर रहे थे न कि हिंदू आतंकवाद के बारे में. कमल ने कहा, "मैं हिंदुओं को दुख पहुंचाने के लिए पार्टी शुरू नहीं कर रहा हूं. मैं एक हिंदू परिवार से आता हूं और मैं अपने परिवार के स्नेह को कभी नहीं खोना चाहता. मैं हिंदुओं को दुख नहीं पहुंचाना चाहता, लेकिन जब गलतियां होंगी तब मैं आवाज उठाऊंगा."

कमल ने कहा, "मैं जब हिंसा पर बोलता हूं तब मैं सिर्फ वास्तविक स्थिति के बारे में बात करता हूं. किसी को भी ऐसी हिंसा में सम्मलित नहीं होना चाहिए. यह हिंदू और मुस्लिम दोनों पर लागू होता है. जब मैं चरमपंथ कहता हूं तो इसका मतलब आतंक नहीं बल्कि हिंसा है."

पढ़ें: आलोचना नहीं सह पाने वाले अब मेरी जान लेना चाहते हैं : कमल हासन

कुछ हिंदुत्ववादी तत्वों द्वारा उन्हें जाने से मारने की धमकी के संदर्भ में पूछे गए प्रश्न पर कमल ने कहा, "मैं हमेशा केवल सच बोलता हूं. अगर इसके लिए दंड दिया जाता है तो मैं इसके लिए तैयार हूं."

कमल ने कहा, "मेरे मित्र और रिश्तेदार हर समुदाय में हैं, हालांकि कुछ लोग मुझे हिंदू विरोधी कह रहे हैं. मैं ब्राह्मणों के मूल तत्वों से ऊपर उठ चुका हूं. यह एक खोज है. इसमें कोई गर्व या शर्म नहीं है. धर्म में आस्था रखने वाले मुझे नास्तिक कह रहे हैं लेकिन मैं एक तर्कवादी हूं."

यह पूछने पर कि वह अपनी राजनीतिक योजनाओं के बारे में विस्तार से बताने की स्थिति में क्यों नहीं हैं, कमल हासन ने कहा, "आपको मुझे घोषणापत्र, एक नाम के साथ सामने आने के लिए समय देना होगा. मैं इसके संरचनात्मक भाग पर काम कर रहा हूं. मैं जल्दबाजी में नहीं हूं, जल्दबाजी करने की कोई जरूरत नहीं है, मुझे आपके समर्थन की जरूरत है."

यह पूछे जाने पर कि वह अपने संगठन से दागी लोगों और धन को कैसे दूर रखेंगे, कमल ने कहा कि वह इस पर भी काम कर रहे हैं. कमल ने कहा कि यहां तक कि उनके फिल्मी करियर में कभी काला धन नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि पहले से ही लोगों ने, खासकर गरीबों ने उनके प्रशंसकों के संघ को 30 करोड़ रुपये का योगदान दिया है जिसको ऑडिट किया जा चुका है.

VIDEO: अब हिंसा का सहारा लेने लगे हैं हिंदू राइट विंग ग्रुप : कमल हासन​ ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com