विज्ञापन

Kalki 2898 AD: प्रभास की फिल्म पर भड़के ये लिरिसिस्ट, कर्ण को अर्जुन से बड़ा दिखाने का लगाया आरोप

प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने शानदार कमाई की है. मगर अब इस फिल्म से जुड़ी एक बात को लेकर विवाद शुरू हो सकता है.

Kalki 2898 AD: प्रभास की फिल्म पर भड़के ये लिरिसिस्ट, कर्ण को अर्जुन से बड़ा दिखाने का लगाया आरोप
कल्कि में किरदारों को गलत तरीके से दिखाने पर विवाद!
नई दिल्ली:

प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी सिनेमाघरों में पिछले साल रिलीज हुई थी. फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में प्रभास की एक्टिंग की खूब तारीफ की गई है. मगर अब ये फिल्म आलोचना के घेरे में आ गई है. लिरिसिस्ट अनंत श्रीराम ने फिल्म में कर्ण को अर्जुन से श्रेष्ठ दिखाने का आरोप लगाया है. अनंत श्रीराम ने फिल्म की आलोचना करते हुए कहा है कि इसमें कर्ण का किरदार अर्जुन से श्रेष्ठ के रूप में दिखाया गया है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में विश्व हिंदू परिषद के आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में बोलते हुए अनंत ने कहा- हिंदू पौराणिक कथाओं को विकृत किया जा रहा है और ऐसी फिल्मों का बायकॉट करना चाहिए. फिल्म मेकर्स पर हिंदू देवताओं और प्रतीकों को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगाते हुए श्रीराम ने यह भी कहा कि उन्होंने एक बार वादा किया था कि वह एक डायरेक्टर के साथ काम नहीं करेंगे जिसने उनके लिखे हुए  में "ब्रह्मांड नायकुडु" (भगवान विष्णु का संदर्भ) का इस्तेमाल करने से मना कर दिया था.

जब उन्होंने कर्ण को अर्जुन से श्रेष्ठ के रूप में तोड़-मरोड़कर दिखाया तो हम एक हिंदू समाज के रूप में चुप कैसे रह सकते हैं? जब द्रौपदी का वस्त्रहरण हुआ तो कर्ण ने क्या किया? मैं इस फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति के रूप में शर्मिंदा हूं. हम अब चुप नहीं रहेंगे.

कल्कि 2898 एडी की बात करें तो ये साल 2024 की शानदार कमाई करने वाली फिल्मों में से एक हैं. इस फिल्म को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस फिल्म को देश नहीं विदेश में भी बहुत पसंद किया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com