विज्ञापन

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 16: प्रभास की कल्कि ने पठान और गदर 2 को छोड़ा पीछे, 16वें दिन कमा लिए इतने करोड़

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 16: कल्कि 2898एडी के कलेक्शन में गिरावट के बीच फिल्म ने पठान और गदर 2 के घरेलू कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 16: प्रभास की कल्कि ने पठान और गदर 2 को छोड़ा पीछे, 16वें दिन कमा लिए इतने करोड़
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 16 कल्कि 2898 एडी कलेक्शन डे 16
नई दिल्ली:

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 16: 27 जून को रिलीज हुई प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण कमल हासन और दिशा पाटनी की कल्कि 2898एडी को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने कमल हासन की हिंदुस्तानी 2 और अक्षय कुमार की सरफिरा 12 जुलाई को रिलीज हो गई है. इसके अलावा भी कुछ अन्य फिल्में भी अच्छा कलेक्शन करती हुई नजर आ रही है. लेकिन इसका असर कल्कि 2898एडी पर बिल्कुल नहीं पड़ा है क्योंकि अपने 16 दिन के कलेक्शन के बाद प्रभास की कल्कि ने पठान और गदर 2 के घरेलू कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. जबकि वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ की ओर फिल्म बढ़ती हुई नजर आ रही है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, कल्कि ने 16वें दिन 5.25 करोड़ की कमाई हासिल की है. जबकि भारत में फिल्म का कलेक्शन 548.60 हो गया है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1000 करोड़ की ओर बढ़ता दिख रहा है. हालांकि पहले हफ्ते के मुकाबले कल्कि 2898एडी के दूसरे हफ्ते के कलेक्शन में 69 प्रतिशत की कमी आई है. लेकिन घरेलू कलेक्शन के मामले में फिल्म ने पठान और गदर 2 को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, पठान का घरेलू कलेक्शन 543.05 है. जबकि गदर 2 का 525.45 करोड़ नेट है. वहीं कल्कि 16वें दिन के कलेक्शन के साथ कई आगे निकल चुकी है. 

14 दिनों में कमाई देखें तो पहले दिन 95.3 करोड़, दूसरे दिन 57.6 करोड़, तीसरे दिन 64.5 करोड़, चौथे दिन 88.2 करोड़, पांचवे दिन 34.15 करोड़, छठे दिन 27.05 करोड़, सातवें दिन 22.25 करोड़, आठवें दिन 22.4 करोड़ का कलेक्शन रहा. इसके बाद पहले हफ्ते 414.85 करोड़ की कमाई फिल्म ने की. जबकि नौंवे दिन 16.7 करोड़, दसवें दिन 34.15 करोड़, 11वें दिन 44.35 करोड़, 12वें दिन 10.4 करोड़ और 13वें दिन 8.8 करोड़ और 14वें दिन 7.5 करोड़ आंकड़ा रहा, जिसके बाद दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 128.6 करोड़ तक पहुंच पाया. वहीं 15वें दिन कलेक्शन 6.6 करोड़ ही रहा, जो कि 16वें दिन और घट गया. लेकिन अब वीकेंड पर यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com