विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2019

इस एक्ट्रेस ने 'कलियों का चमन' गाने से बनाई थी अपनी दमदार पहचान, अब जीती हैं ऐसी ग्लैमरस लाइफ

'कलियों का चमन' गाने से अपनी पहचान बनाने वाली मेघना नायडू पुर्तगाल में छुट्टियां बिता रही हैं, जिसकी कुछ फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी शेयर की है.

इस एक्ट्रेस ने 'कलियों का चमन' गाने से बनाई थी अपनी दमदार पहचान, अब जीती हैं ऐसी ग्लैमरस लाइफ
मेघना नायडू की फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल
नई दिल्ली:

'कलियों का चमन' गाने से धमाका करने वाली एक्ट्रेस मेघना नायडू आज भी अपनी एक्टिंग और लुक से चार चांद लगा देती हैं. हालांकि सीरियल्स में इनका किरदार ज्यादातर वैंप का होता है, लेकिन मेघना नायडू की एक्टिंग उस रोल में भी दमदार होती है. इन दिनों मेघना नायडू पुर्तगाल में छुट्टियां बिता रही हैं, जिसकी कुछ फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी शेयर की है. इन फोटो में मेघना नायडू का लुक और अंदाज देखने लायक है. हालांकि मेघना नायडू सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं, लेकिन वह अकसर अपनी एक्टिविटी यहां पर शेयर करती हैं. 

बीवी मीरा राजपूत की राय ने बदल दी शाहिद कपूर की जिंदगी, 'कबीर सिंह' को लेकर कही थी यह बात

छुट्टियां मनाने विदेश पहुंची मेघना नायडू ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. इस फोटो में मेघना नायडू ग्रीस आइलैंड पर मौजूद नजर आ रही थीं. फोटो में व्हाइट ड्रेस पहने मेघना नायडू बिल्कुल ग्रीस के रंग में रंगी दिखाई दे रही थीं. 

भारत घूमना चाहते हैं 'यंग शेल्डन' के स्टार, इंटरव्यू में किया खुलासा

कंगना रनौत की 'धाकड़' का फर्स्ट लुक रिलीज, दिवाली 2020 में लाएंगी एक्शन का तूफान

इस फोटो के अलावा मेघना नायडू ने अपनी एक और फोटो साझा की, जिसमें वह अपने पति के साथ पुर्तगाल में छुट्टियां मनाती दिखाई दे रही थीं. बता दें कि मेघना नायडू ने 2 साल पहले पुर्तगाली टेनिस प्लेयर लुइस मिगुएल रीस से शादी की थी. टेनिस प्लेयर लुइस मिगुएल ने 6 साल की कोर्टशिप के बाद मेघना नायडू उनसे मुंबई में शादी के बंधन में बंधी थीं. 

Bigg Boss 13: टीवी एक्ट्रेस ने पहले 'नच बलिए 8' में किया था कमाल, अब 'बिग बॉस 13' में मचाएंगी धमाल

मेघना नायडू ने 2002 में आए 'कलियों का चमन' म्यूजिक वीडियो में अपने डांस और अदाओं से खूब धमाल मचाया था. इसके बाद मेघना नायडू ने 'हवस' से हिंदी फिल्मों में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. हिंदी फिल्मों के अलावा मेघना ने कई तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है.

खेसारी लाल यादव ने 'ललकी ओढ़निया' में चांदनी सिंह संग मचाया धमाल, वीडियो 6 करोड़ के पार

इतना ही नहीं मेघना ने जीटीवी के मशहूर सीरियल जोधा अकबर में बेनजीर की भूमिका में एंट्री की थी. इस सीरियल में मेघना की एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा था. मेघना का वैंप का किरदार यहीं नहीं रुका, उन्होंने कलर्स टीवी पर आने वाले शो ससुराल सिमर का में पाताली देवी का किरदार अदा किया था.
 

..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com