
हिंदी सिनेमा के गुजरे जमाने के एक्टर जॉय मुखर्जी और खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार रहीं साधना स्टारर फिल्म 'लव इन शिमला' एक सुपरहिट फिल्म है. लव इन शिमला से जॉय मुखर्जी और साधना दोनों ने ही फिल्मों में डेब्यू किया था. साल 1960 में रिलीज हुई फिल्म लव इन शिमला को आरके नय्यर ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में जॉय मुखर्जी ने देव कुमार मेहरा का रोल प्ले किया था. इस फिल्म से जॉय मुखर्जी फिल्म इंडस्ट्री में रातों-रात सुपरस्टार बन गए थे. गौरतलब है कि जॉय मुखर्जी से पहले इस फिल्म के लिए बतौर एक्टर उस वक्त के सुपरस्टार धर्मेंद्र का नाम सामने आया था, लेकिन हिंदी सिनेमा के ही-मैन स्क्रीन टेस्ट में जमे नहीं और यह रोल बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के स्टार चाचा जॉय मुखर्जी के हाथ में चला गया था.
काजोल के चाचा की डेब्यू फिल्म
जी हां, जॉय मुखर्जी रिश्ते में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के चाचा थे. जॉय ने अपनी डेब्यू फिल्म लव इन शिमला से धर्मेंद्र को रिप्लेस कर खूब चर्चा बटोरी थी. धर्मेंद्र भी अपने जमाने में मोस्ट हैंडसम एक्टर की लिस्ट में शुमार थे. फिल्म लव इन शिमला के लिए धर्मेंद्र ही मेकर्स की पहली च्वाइस थे, लेकिन उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. दरअसल, धर्मेंद्र की हैंडसमनेस रोल के मुताबिक फिट नहीं बैठ रही थी. ऐसे में साधना के साथ धर्मेंद्र की जोड़ी नहीं बन पाई, लेकिन दस साल बाद साधना को धर्मेंद्र के साथ फिल्म इश्क पर जोर नहीं (1970) में देखा गया.
धर्मेंद्र के रिप्लेस का कारण
लव इन शिमला में धर्मेंद्र के रिजेक्शन का कारण जॉय मुखर्जी के पिता सशाधर मुखर्जी भी माने जाते हैं. दरअसल, सशाधर मुखर्जी अपने बेटे जॉय मुखर्जी को बॉलीवुड में लॉन्च करने की तैयारी कर चुके थे और उन्होंने लव इन शिमला से बेटे को लॉन्च कर रातों-रात स्टार बना दिया. जॉय मुखर्जी एक्ट्रेस काजोल के चाचा हैं और फिल्म में उनकी हीरोइन साधना थीं, जोकि करीना कपूर खान की मौसी हैं. बता दें, करिश्मा-करीना की मां बबीता एक्ट्रेस साधना शिवदसानी की कजिन हैं. बता दें, प्रोड्यूसर सशाधर मुखर्जी काजोल के दादा थे और उनके सबसे बडे़ बेटे शोमू मुखर्जी (काजोल के पिता) थे. देव मुखर्जी, जॉय मुखर्जी, रोनो मुखर्जी, सुब्बीर मुखर्जी एक्ट्रेस काजोल के सगे चाचा हैं. काजोल की एक बुआ शिबानी मलिक मुखर्जी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं