अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 24 फरवरी को भारत के दौरे पर आ रहे हैं. इसके लिए तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं. डोनाल्ड ट्रम्प सबसे पहले गुजरात के अहमदाबाद में लैंड करेंगे. अहमदाबाद में ट्रंप के स्वागत की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर (Kailash Kher) मोटेरा स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत 'जय जय कारा' सॉन्ग गाकर करेंगे. कैलाश खेर (Kailash Kher Video) अपनी परफॉर्मेंस की पूरी तैयारी कर चुके हैं. एएनआई ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी है.
सना खान ने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी, इंटरव्यू में बोलीं- 20 दिनों से नींद की गोलियां...
#WATCH "The performance to start with the song 'Jai-Jai-Kara, Swami saath dena humara' and end with 'Bam Bam Lahiri', if I have my way I would make him(Trump) also dance on this song,"Kailash Kher on his performance at 'Namaste Trump' event at Motera Stadium in Ahmedabad on Feb24 pic.twitter.com/rOlr5W6368
— ANI (@ANI) February 22, 2020
एएनआई ने ट्वीट करते हुए लिखा, "24 फरवरी को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होने वाली अपनी परफॉर्मेंस पर कैलाश खेर (Kailash Kher): 'जय-जय कारा, जय-जय कारा स्वामी देना साथ हमारा' गीत से परफॉर्मेंस की शुरुआत होगी और 'अगड़ बम-बम लहरी' से इसकी समाप्ति होगी. मेरा बस चले तो मैं इसी गाने पर उनको(ट्रंप) भी नचाऊं."
24 फरवरी को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होने वाली अपनी परफॉर्मेंस पर कैलाश खेर: 'जय-जय कारा, जय-जय कारा स्वामी देना साथ हमारा' गीत से परफॉर्मेंस की शुरुआत होगी और 'अगड़ बम-बम लहरी' से इसकी समाप्ति होगी। मेरा बस चले तो मैं इसी गाने पर उनको(ट्रंप) भी नचाऊं। pic.twitter.com/M5ucghUhap
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2020
कैलाश खेर (Kailash Kher) ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में अपने द्वारा गाए जाने वाले इन सभी गानों को गाकर भी दिखाया. कैलाश का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. बता दें, डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल का दीदार भी करेंगे. जिसके लिए करीब 2 हजार से ज्यादा लोग आगरा को सजाने में जुटे हुए हैं.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं