जिया खान के मौत के मामले में 28 अप्रैल को सीबीआई की एक विशेष अदालत अपना फैसला सुना सकती है. इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली पर गंभीर आरोप हैं. ऐसे में सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले से या तो अभिनेता की मुश्किलें बढ़ सकती हैं या फिर उन्हें राहत मिल सकती हैं. लेकिन इस बीच फैसला आने से पहले सूरज पंचोली का कैसा हाल है इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. अभिनेता के एक करीबी ने बताया है कि सूरज पंचोली पिछले 10 सालों से जिदंगी का एन्जॉय नहीं कर रहे हैं.
अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफिस इंडिया की खबर के अनुसार सूरज पंचोली के एक करीबी ने बताया है कि सूरज काफी सह चुका है. दस साल से उनके सिर पर तलवार लटकी हुई है. यह (मामला) उनके जीवन के हर पल सिर पर मंडराता रहा है. पिछले दस वर्षों के दौरान वह कुछ भी आनंद नहीं ले पाए हैं. चाहे वह काम कर रहे हो या घर पर आराम कर रहे हो या अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हो, यह सच है कि मामला विचाराधीन है, एक छाया की तरह उसका पीछा करता रहा है. यह वास्तव में जेल में न होकर जेल में रहने जैसा है.
सूत्र ने आगे कहा है कि सूरज पंचोली एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गए हैं जहां कोई भी बंद इस अनिश्चितता से बेहतर है. अगर माननीय अदालत उन्हें दोषी पाती है तो ठीक है. अगर वह दोषी नहीं पाया जाता है तो उसका दर्द आखिरकार खत्म हो जाएगा. किसी भी तरह, उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. आपको बता दें कि जिया (25), एक अमेरिकी नागरिक है जो तीन जून, 2013 को जुहू स्थित अपने घर में मृत पाई गई थी. बाद में पुलिस ने छह पन्नों के एक पत्र के आधार पर अभिनेता सूरज पंचोली को गिरफ्तार किया था. पत्र के अनुसार, पंचोली के खिलाफ कथित तौर पर अभिनेत्री को 'आत्महत्या के लिए उकसाने' का मामला दर्ज किया गया था.
तेजस्वी, नीलम, एकता कपूर समेत बॉलीवुड की हस्तियों ने 'यू-टर्न' की स्क्रीनिंग में की शिरकत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं