
सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, आकांक्षा शर्मा और सूरज पंचोली स्टारर फिल्म केसरी वीर 23 मई को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है, जिसे प्रिंस धीमान ने डायरेक्ट किया हैं. इस फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर सूरज पंचोली के पिता आदित्य पंचोली और मां जरीना वहाब भी नजर आईं. आदित्य पंचोली अपने दौर के हैंडसम और स्टाइलिश एक्टर रहे हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि आज भी उनकी फिटनेस और लुक्स काबिले तारीफ हैं. लंबे अरसे बाद आदित्य पंचोली मीडिया से भी रूबरू हुए. इस मौके पर वो अपने बेटे की तारीफों के पुल बांधते भी दिखे. बता दें कि जिया खान मर्डर केस में इंवॉल्व होने के बाद काफी समय तक सूरज पंचोली बड़े पर्दे से दूर रहे और लगभग 3 साल बाद वापसी कर रहे हैं. इसको लेकर उनके पेरेंट्स का क्या कहना है आइए हम आपको बताते हैं.
पिता के लिए गर्व का मौका
इंस्टाग्राम पर viralbhayani नाम से बने पेज पर फिल्म केसरी वीर की स्क्रीनिंग के बाद का वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में सूरज पंचोली के पिता आदित्य पंचोली उनके कमबैक को लेकर बात कर रहे हैं और कहा कि उन्होंने बहुत हार्ड वर्क किया हैं, लाइफ में इतनी प्रॉब्लम आने के बावजूद उन्होंने बहुत मेहनत की. अपना फोकस नहीं गवाया, मैं उन पर बहुत गर्व महसूस करता हूं और खुश हूं. जब उनसे पूछा गया कि किस चीज से आप सूरज को मोटिवेट रखते हैं, तो आदित्य ने कहा कि हमने हमेशा कहा है कि भगवान पर भरोसा करो, सब ठीक होगा और वो हमारी बात भी मानते हैं. वहीं, सूरज पंचोली की मां जरीना ने भी अपने बेटे के कमबैक को लेकर खुशी जाहिर की और कहा कि बहुत समय बाद उन्हें पसंद की फिल्म मिली और इस फिल्म में उन्होंने बेहतरीन कम बैक किया हैं.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि आदित्य पंचोली 90 के दशक के जाने माने एक्टर हैं, जिन्होंने साथी, याद रखेगी दुनिया, आतिश, यस बॉस, जंग जैसी फिल्मों का नाम शामिल है. वहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत और पूजा बेदी के साथ उनका कॉन्ट्रोवर्सी में नाम रहा. इसके बाद उन्हें पैपराजी और फिल्मों से काफी दूर देखा गया.
सूरज पंचोली का कमबैक
बता दें कि सूरज पंचोली लगभग 3 साल के बाद बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं. इसे लेकर वह बहुत एक्साइटेड हैं. बता दें कि फिल्म केसरी वीर 23 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी, यह एक्शन ड्रामा पीरियोडिक फिल्म है. इस फिल्म में सुनील शेट्टी लीड रोल में हैं. सूरज पंचोली भी साइड लीड रोल में नजर आएंगे, इसके अलावा वह साल 2015 में फिल्म हीरो में नजर आ चुके हैं, जिसमें उनके साथ अथिया शेट्टी थीं और टाइम टू डांस, सैटलाइट शंकर, हवा सिंह जैसी फिल्मों में वो कर चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं