Jhund Review: शानदार कहानी और जानदार एक्टिंग का सिनेमाई जादू है नागराज मंजुले और अमिताभ बच्चन की 'झुंड'

Jhund Movie Review: कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिन्हें देखने के बाद आप कुछ समय तक निशब्द हो जाते हैं. बॉलीवुड में पिछले लंबे समय से इस तरह की फिल्में न के बराबर रही हैं. लेकिन इस सूखे को तोड़ने का काम करती है अमिताभ बच्चन की 'झुंड.'

Jhund Review: शानदार कहानी और जानदार एक्टिंग का सिनेमाई जादू है नागराज मंजुले और अमिताभ बच्चन की 'झुंड'

जानें कैसी है अमिताभ बच्चन की 'झुंड'

नई दिल्ली :

Jhund Movie Review: कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिन्हें देखने के बाद आप कुछ समय तक निशब्द हो जाते हैं. बॉलीवुड में पिछले लंबे समय से इस तरह की फिल्में न के बराबर रही हैं. इस सूखे में उम्मीद की किरण बनकर आती है अमिताभ बच्चन की 'झुंड.' नागराज मंजुले ऐसी फिल्में बनाने के लिए पहचाने जाते हैं जो जिंदगी के करीब होती हैं. उनमें वो दुनिया नजर आती है जो हिंदी सिनेमा काफी समय पहले भुला चुका है. ऐसी कहानियां दिखाई जाती हैं, जिन्हें कहने का बॉलीवुड को अभ्यास नहीं रहा. यही बात 'झुंड' को बाकी बॉलीवुड फिल्मों के झुंड से अलग करती है.

'झुंड' की कहानी में कितना दम

नागराज मुंजले की कहानियों में समाज के उस तबके की बात होती है जो हाशिये पर हैं. यही उनकी कहानी की ताकत भी है, क्योंकि यह कहानियां और पात्र बॉलीवुड से काफी दूर होते जा रहे हैं. इस तरह फिल्म कहानी विजय यानी अमिताभ बच्चन की है. वह प्रोफेसर हैं, और वह एक कोशिश करते हैं. वह झुग्गी बस्ती के उन बच्चों को समाज में सम्मान दिलाना चाहते हैं जिन्हें समाज में सिर्फ उनकी बुराइयों के लिए ही पहचाना जाता है. जिस तरह नागराज मंजुले ने जिस तरह पात्रों को गढ़ा है और पूरा माहौल दिखाया है, वह काबिलेतारीफ और कहानी पर एकदम सटीक बैठता है. इसमें उस समाज की बात की गई है, जो सिनेमा में काफी पीछे धकेला जा चुका है. इस तरह एक ठोस कहानी, परिपक्व डायरेक्शन और शानदार एक्टिंग का कॉम्बिनेशन है 'झुंड.'

एक्टिंग के मोर्चे पर सितारे

अमिताभ बच्चन ने दिखा दिया है कि उन्हें यूं ही बॉलीवुड का शहंशाह नहीं कहा जाता. एक बार फिर वह विजय के किरदार में आए और छा गए. उनकी एक्टिंग और किरदार की जिस तरह की बारीकियों को उन्होंने पकड़ा है, वह जानदार है. फिर उनके साथ जो झुंड है जिसे वह टीम बनाते हैं, वह बहुत ही कमाल है. इन एक्टर्स ने अपने किरदार को यूं पकड़ा है, बड़े-बड़े सितारों के पसीने छूट जाएंगे. इस तरह एक्टिंग के मोर्चे पर भी फिल्म सशक्त है. फिल्म का म्यूजिक बढ़िया है, जो अजय-अतुल का है. हालांकि फिल्म की लेंथ कुछ ज्यादा है, जो कुछ लोगों को अटक सकती है. लेकिन फिल्म से बांधने के लिए माहौल दिखाना जरूरी है, डायरेक्टर ने यह कदम उसी बात के मद्देनजर उठाया है. इस तरह 'झुंड' एक सशक्त फिल्म है, जिसे देखना जरूरी है.

रेटिंग: 4/5 स्टार
डायरेक्टर: नागराज मंजुले
एक्टर: अमिताभ बच्चन, रिंकू राजगुरु, आकाश थोसर, और केशव कदम

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अलाया ने डांस क्‍लास के बाद दिए पोज, 'अनारकली' में आईं नजर