विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2023

बड़ी-बड़ी आंखें और मासूम चेहरा, खूबसूरती की असली मिसाल थीं जया बच्चन, देखें 'बच्चन' परिवार की बहू की 5 बेस्ट PHOTOS

आज हम आपके लिए जया बच्चन की कुछ ऐसी खूबसूरत तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें देख एक बार फिर से आप उनके फैन बन जाएंगे.

बड़ी-बड़ी आंखें और मासूम चेहरा, खूबसूरती की असली मिसाल थीं जया बच्चन, देखें 'बच्चन' परिवार की बहू की 5 बेस्ट PHOTOS
जया बच्चन फोटो
नई दिल्ली:

जया बच्चन एक सदाबहार और वेटरन एक्ट्रेस रही हैं. दशकों से सिल्वर स्क्रीन से जुड़ी ये एक्ट्रेस अपने समय में बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिनी जाती थीं. एक समय था जब बॉलीवुड में इस बंगाली बाला की तूती बोलती थी. अपनी बड़ी-बड़ी आंखों और शांत से चेहरे से वह लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लेती थीं. कभी चुलबुले अंदाज से तो कभी संजीदा किरदारों में जया ने हर बार खुद को साबित किया है. आज हम आपके लिए जया बच्चन की कुछ ऐसी खूबसूरत तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें देख एक बार फिर से आप उनके फैन बन जाएंगे.

जया बच्चन केवल एक प्रतिभावान अभिनेत्री ही नहीं रहीं, बल्कि बच्चन घराने की बहू बनकर अमिताभ बच्चन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कई सुपरहिट फिल्में देने का श्रेय भी इस बंगाली एक्ट्रेस को जाता है.  
 

जया बच्चन उस वक्त इंडस्ट्री में हिट फिल्में दे रही थी जब अमिताभ बच्चन खुद को बॉलीवुड में सेट करने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे. तब जया ने उनके साथ जंजीर साइन की और अमिताभ बच्चन की किस्मत इस तरह बदली कि उनके सितारे आज तक बुलंद हैं.
 

जंजीर के बाद अमिताभ जया की शादी हुई और इसके बाद भी जया ने काफी सुपरहिट फिल्में दी. अमिताभ के साथ उनकी, शोले, मिली, अभिमान, जंजीर, सिलसिला जैसी फिल्मों ने काफी नाम कमाया.
 

जया बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में विविधता से भरे किरदार निभाए, गुड्डी में जहां वो चुलबुली लड़की बनकर दिखीं, वहीं शोले में उन्होंने शांत और धीर गंभीर रोल निभाया. जंजीर में वे चक्कू छुरियां तेज करवाने वाली लड़की बनीं, तो अभिमान में एक स्वाभिमानी पत्नी के किरदार को खूबसूरती से निभाया. पिया का घर, चुपके चुपके, मिली, कोशिश, अनामिका, कोरा कागज, परिचय , बावर्ची, शोर, समाधि जैसी फिल्मों से जया ने अपनी अलग पहचान बनाई. 
 

अपने करियर के शिखर पर जाकर जया ने फिल्मों से जब ब्रेक लिया तो उनकी झोली में कई सफल फिल्में थी. इसके बाद वो बच्चों की परवरिश में व्यस्त हो गईं. कई सालों बाद जब जया ब्रेक से लौटी तो उनके वही जलवे थे. ब्रेक के बाद जया बच्चन ने अपनी उम्र और गरिमा के अनुसार रोल किए और हजार चौरासी की मां, फिजा, कल हो ना हो, कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्मों में शानदार रोल किए.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com