70 साल की हुईं जया बच्चन, बच्चों के साथ ऐसे मनाया जश्न, देखें Inside Photos

दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन सोमवार को 70 साल की हो गईं. इस मौके को उन्होंने परिवार के साथ जन्मदिन का जश्न मनाया.

70 साल की हुईं जया बच्चन, बच्चों के साथ ऐसे मनाया जश्न, देखें Inside Photos

70 साल की हुईं जया बच्चन.

खास बातें

  • मध्यरात्रि में मना जया बच्चन के जन्मदिन का जश्न
  • सामने आई बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता के साथ तस्वीर
  • अमिताभ ने ब्लॉग पर दी जश्न की जानकारी
नई दिल्ली:

दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन सोमवार को 70 साल की हो गईं. इस मौके को उन्होंने परिवार के साथ जन्मदिन का जश्न मनाया. उनके पति और महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर मध्यरात्रि में मने जन्मदिन के जश्न के बारे में पोस्ट किया. अमिताभ ने लिखा, "मध्यरात्रि के दस्तक देते ही प्यार भरे बधाई संदेश और फोन आने लगे. प्यार व साथ होने का उपहार और लेडी का उनके 70वें जन्मदिन पर स्वागत. वह एक पत्नी और मां हैं और वह अपनी प्रगति रिपोर्ट के साथ हैं."

अमिताभ की तबीयत बिगड़ने पर बोलीं जया बच्चन, 'कॉस्ट्यूम काफी हैवी है, इसलिए...'
 

 

My ‘progress report ‘

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on


अभिनेता ने आगे लिखा कि इस अवसर पर प्यार भरी भावनाएं जाहिर की गई और हाथों से कार्ड पर संदेश लिखा गया. उन्होंने जया की एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता के बीच में बैठी हैं और दोनों ने उन्हें गले लगा रखा है.

जब आधी रात को परेशान हुए अमिताभ बच्चन, ट्वीट कर मोबाइल कंपनी को जगाया
 
 

Happy Birthday Ma. You are the world to me, love you!

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on


जया के बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपनी मां को जन्मदिन पर खास बधाई दी. अभिषेक ने सोशल मीडिया पर जया की एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, "जन्मदिन मुबारक मां. आप मेरी दुनिया हैं ...लव यू. जबकि दूसरी तस्वीर में अभिषेक मां के साथ नजर आ रहे हैं.
 

Birthday girl. #aboutlastnight

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on



साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ कुछ इस लुक में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन, देखें PHOTOS

जया बच्चन का जन्म 9 अप्रैल, 1948 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था. उन्होंने साल 1963 में बंगाली फिल्म 'महानगर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और वर्ष 1971 में फिल्म 'गुड्डी' से बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा. 'शोले', 'अभिमान' , 'ज़ंजीर' , 'चुपके चुपके', 'बावर्ची', 'मिली', 'कोरा कागज', 'परिचय' आदि उनके करियर की मशहूर फिल्मों में शामिल है. जया को उनके फिल्मी करियर में नौ फिल्मफेयर सहित कई बड़े पुरस्कारों से नवाजा गया.

अमिताभ बच्चन की प्रोड्यूसर से गुजारिश, कहा- कृपया विवाद छोड़ इस फिल्म को मौका दें...

अदाकारा 3 जून, 1973 को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ शादी के बंधन में बंधी थी. उनके दो बच्चे श्वेता और अभिषेक हैं. जया फिलहाल समाजवादी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद भी हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS और भाषा)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com