विज्ञापन

पृथ्वीराज कपूर के नाती ने शेयर की कपूर खानदान की 90 साल पुरानी तस्वीर, राज कपूर और शम्मी कपूर मम्मी रामसरनी और बहन उर्मिला के साथ आए नजर

फिल्म एक्टर जतिन पृथ्वीराज कपूर का कपूर फैमिली से बड़ा गहरा नाता है. राज कपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर उनके सगे मामा हैं. वह उर्मिला कपूर के बेटे हैं. उन्होंने 90 साल पुरानी वो तस्वीर शेयर की हैं.

पृथ्वीराज कपूर के नाती ने शेयर की कपूर खानदान की 90 साल पुरानी तस्वीर, राज कपूर और शम्मी कपूर मम्मी रामसरनी और  बहन उर्मिला के साथ आए नजर
कपूर खानदान की 90 साल पुरानी तस्वीर
नई दिल्ली:

कपूर खानदान कितना बड़ा है, अगर एक-एक मेंबर की गिनती करने बैठ जाएं तो थकान महसूस होने लगेगी. सिनेमा में कपूर खानदान की नींव पृथ्वीराज कपूर ने रखी थी और फिर उनकी फिल्मी विरासत को उनके तीनों स्टार बेटे राज कपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर ने आगे बढ़ाया था. इसके बाद शम्मी कपूर और शशि कपूर के बच्चे तो इस विरासत को तो आगे नहीं बढ़ा पाए, लेकिन राज कपूर उनके बच्चे रणधीर कपूर और ऋषि कपूर ने इस जिम्मेदारी को संभाला. शशि कपूर के बच्चों ने भी फिल्मों में किस्मत आजमाई  थी, लेकिन वो नाम नहीं मिला, जो राज कपूर के बच्चों को मिला. पृथ्वीराज के तीन बेटों के अलावा एक बेटी उर्मिला कपूर भी थीं, जिनके बेटे ने फैमिली की 90 साल पुरानी ओरिजिनल तस्वीर शेयर कर इसके बारे में बताया है.

कपूर खानदान की 90 साल पुरानी फिल्म
फिल्म एक्टर जतिन पृथ्वीराज कपूर का कपूर फैमिली से बड़ा गहरा नाता है. राज कपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर उनके सगे मामा हैं. वह उर्मिला कपूर के बेटे हैं. उन्होंने 90 साल पुरानी वो तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें उनकी नानी रामसरनी मेहरा कपूर (पृथ्वीराज कपूर की पत्नी), राज कपूर, शम्मी कपूर और एक्टर की मां उर्मिला कपूर हैं. एक्टर ने बताया कि यह ओरिजिनल फोटो है और इस वक्त तक शशि कपूर का जन्म नहीं हुआ था. वीडियो में देख सकते हैं कि पीले रंग की टी-शर्ट में बैठे एक्टर कैसे अपनी पुरानी यादों को ताजा कर रहे हैं.
 

कौन हैं जतिन पृथ्वीराज कपूर?

जतिन टीवी और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं. साल 1991 में उन्हें फिल्म अजूबा (1991) में देखा गया था. वह बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर इस फिल्म से जुड़े थे. जतिन ने ममेरे भाई ऋषि कपूर के डायरेक्शन में बनी फिल्म आ अब लौट चले में भी काम किया है. जतिन ने इस दौरान टीवी पर भी खूब काम किया. साल 1995 में वह टीवी पर काम करने लगे थे. उनके टीवी शोज में संजीवनी, दर्द, सांस, टश्न ए इश्क, रिश्ते, पंरपरा और दरार समेत कई सीरियल शामिल हैं. साल 2021 में उन्हें वेब-सीरीज पॉटलक में देखा गया था. इसमें उन्होंने गोविंद शास्त्र नामक रोल किया था. जतिन ने बताया कि कपूर खानदान से होने के बावजूद भी उन्हें काम के लिए खूब संघर्ष करना पड़ा था.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: