जान्हवी कपूर ने कुछ ही समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. जान्हवी को आज एक बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं और उनकी हर एक पोस्ट को पसंद करते हैं. खासकर जान्हवी के जिम वीडियो को देखने के लिए फैन्स बेताब रहते हैं. जान्हवी कई बार जिम से वर्कआउट करते हुए अपने वीडियो शेयर कर देती हैं, तो कई बार वे पैपराजी के कैमरे में जिम के बाहर कैद हो जाती हैं. ऐसा ही एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे जिम के बाहर स्पॉट हुई हैं.
जान्हवी कपूर के इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस जिम के बाहर देखी जा सकती हैं. जान्हवी जिम से अपना सेशन खत्म करके बाहर निकल ही रही होती हैं कि पैपराजी उन्हें घेर लेती है. वे एक्ट्रेस से फोटो की डिमांड करते हैं, लेकिन जान्हवी डायरेक्ट अपनी गाड़ी में बैठकर निकल जाती हैं. इस दौरान एक्ट्रेस के फेस पर मास्क भी होता है. जान्हवी के इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी देने लगे हैं.
एक सोशल मडिया यूजर ने एक्ट्रेस के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “बहुत गुस्से में लग रही है आज”. तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, “जब ये लोग भाव ही नहीं देते तो मीडिया वाले पता नहीं क्यों इनके पीछे भागते हैं”. बता दें, जान्हवी कपूर को आखिरी बार राजकुमार राव के साथ फिल्म रूही में देखा गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं