
Dhadak: जाह्ववी कपूर और ईशान खट्टर 'धड़क' के प्रमोशन में हैं व्यस्त
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
20 जुलाई को रिलीज होगी 'धड़क'
ईशान खट्टर हैं 'धड़क' में
शशांक खेतान हैं डायरेक्टर
बिंदास अंदाज की मल्लिका गार्गी पंडित देंगी जोर का झटका, Rain Dance के बाद करने जा रही हैं ये कारनामा
Indian Idol 10: मेल-फीमेल वॉयस में लक्ष्मी ने गाया 'ऊह ला ला' तो सीटियां मारने लगे शो के जज- देखें वीडियो
जाह्नवी कपूर औ ईशान खट्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जाह्नवी कपूर एक पप्पी के साथ हैं. इस वीडियो में जाह्ववी कपूर कह रही हैं कि मधु (ईशान) को पप्पी मिल गया है, और वे बहुत ही खुशी के साथ इस बात को बताती हैं. वैसे भी ईशान खट्टर और जाह्ववी कपूर के प्रमोशन के दौरान के वीडियो काफी देखे भी जा रहे हैं. ऐसा ही ये वीडियो भी है, जिसमें जाह्नवी और ईशान मस्ती करते नजर आ रहे हैं. सैराट' नागराज मंजुले की 2017 की सुपरहिट फिल्म है. 'सैराट' का 'झिंगाट' सॉन्ग जबरदस्त हिट रहा है और हर पार्टी में इसे सुना जा सकता है. इस सॉन्ग को 12 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 'धड़क' को शशांत खेतान ने डायरेक्ट किया है और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और जी स्टूडियो मिलकर फिल्म को बना रहे हैं. 'धड़क' में जाह्नवी कपूर के काम को लेकर सबकी नजरें हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं