'धड़क' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और लुक्स से काफी चर्चा में हैं. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अक्सर अपने परिवार के साथ अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. हाल ही में कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपने पिता बोनी कपूर (Boney Kapoor) की फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में बोनी कपूर नए लुक और नए अंदाज में नजर आ रहे हैं.
मेहंदी फंक्शन में साड़ी पहने नजर आईं सुहाना खान, Photo हुईं वायरल
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपने पिता और फिल्ममेकर बोनी कपूर (Boney Kapoor) की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. फोटो शेयर करते हुए जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने लिखा 'पापा ने 12 किलोग्राम वजन घटाया, स्लिम ट्रिम, और हेल्थी, सो प्राउड'. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने बताया कि उनके पिता बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने 12 किलोग्राम वजन कम किया है. साथ ही वह फोटो में काफी फिट और हेल्दी भी नजर आ रहे हैं. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने बोनी कपूर (Boney Kapoor) के इस कदम पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा 'सो प्राउड', यानी अपने पिता के वजन घटाने पर उन्हें (Janhvi Kapoor) काफी गर्व हो रहा है.
बता दें कि जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गुंजन सक्सेना (Gunjan Saxena) की बायोपिक की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) गुंजन सक्सेना का रोल अदा कर रही हैं. उनके अलावा फिल्म में एक्टर पंकज त्रिपाठी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के पिता का रोल अदा कर रहे हैं. ये फिल्म कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान को धूल चटाने वाली फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना की बहादुरी पर आधारित है. ये फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं