विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2017

सलमान खान की 'रेस 3' के बाद हॉलीवुड की इस फिल्म की रीमेक में होंगी जैकलिन फर्नांडीज

एक्ट्रेस जैकलिन फर्नाडीज ने कहा कि वह हॉलीवुड फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के बॉलीवुड रीमेक पर काम कर रही हैं.

सलमान खान की 'रेस 3' के बाद हॉलीवुड की इस फिल्म की रीमेक में होंगी जैकलिन फर्नांडीज
नई दिल्ली: एक्ट्रेस जैकलिन फर्नाडीज ने कहा कि वह हॉलीवुड फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के बॉलीवुड रीमेक पर काम कर रही हैं. एमटीवी सुपर फाइट लीग के दिल्ली हीरोज की सह-मालिक जैकलिन ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, हम 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' पर काम कर रहे हैं. यह एक किताब का हॉलीवुड रूपांतरण है. हम अभी उस पर काम कर रहे हैं. 'जुड़वा 2' में नजर आ चुकीं अभिनेत्री दो फिल्मों 'रेस 3' में सुपरस्टार सलमान खान के साथ और 'ड्राइव' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम कर रही हैं.

WOW! जैकलीन फर्नांडिस ने खोला राज, बताया कि 'साड़ी' में क्यों लगती हैं सबसे सेक्सी

'ड्राइव' के बारे में अभिनेत्री ने कहा, तरुण मनसुखानी वापसी कर रहे हैं. सुशांत और मैं उनके साथ काम कर रहे हैं. उनके साथ काम करना अद्भुत है. रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित 'रेस 3' सलमान खान के साथ उनकी दूसरी फिल्म होगी. इससे पहले दोनों 'किक' (2014) में साथ नजर आ चुके हैं. उनका कहना है कि सुपरस्टार के साथ दिखना उनके लिए बहुत बड़ी बात है.

VIDEO: 'पद्मावती' विवाद को लेकर संसदीय पैनल के सामने पेश हुए संजय लीला भंसाली


(इनपुट आईएएनएस से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com