विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2016

किसी पूर्व प्रेमी के साथ दोस्ती नहीं, लेकिन कड़वाहट भी नहीं है : इलियाना डिक्रूज

किसी पूर्व प्रेमी के साथ दोस्ती नहीं, लेकिन कड़वाहट भी नहीं है : इलियाना डिक्रूज
अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज
मुंबई: अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज का कहना है कि उनकी वास्तविक जीवन में किसी भी पूर्व प्रेमी से दोस्ती नहीं है. इलियाना ने हाल ही में रिलीज फिल्म 'रुस्तम' में विवाहेतर प्रेम संबंधों में लिप्त महिला का किरदार निभाया है. उनका मानना है कि वह जिंदगी में बीती बातों को छोड़कर आगे बढ़ने में विश्वास रखती हैं.

वह कहती हैं, 'मेरी किसी भी पूर्व प्रेमी से दोस्ती नहीं है लेकिन हम लोगों में कोई कड़वाहट नहीं है. मुझे लगता है कि अगर आपके मन में किसी के लिए कोई बुरी भावना हो तो आपको जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए. मुझे मेरा पहला प्यार याद है और उसने मेरा दिल तोड़ दिया था. यह एक अजीब समझ है.'

वह आगे कहती हैं, 'मैंने उसे बताया कि तुम्हें माफी मांगने की जरूरत नहीं है और हम अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इलियाना डिक्रूज, प्रेमी, रुस्तम, महिला, विवाहेतर प्रेम संबंध, Ileana D'Cruz, Lovers, Friends, Rustam