
Isha Ambani Wedding: ईशा अंबानी (Isha Ambani) की शादी में निक जोनास संग पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की शादी
मुंबई स्थित एंटीलिया में होगी शादी
दुल्हन की तरह सजाया घर
सपना चौधरी ने 'तेरे नजर लाग जाएगी' पर किया तूफानी डांस, लाल सूट में हरियाणवी छोरी ने उड़ाया गरदा- देखें Video
मुकेश अंबानी ने बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) की शादी के लिए मुंबई स्थित 27 मंजिला 'एंटीलिया' को दुल्हन की तरह यूं सजाया है, जिसे हर कोई देखना चाहेगा. उन्होंने न सिर्फ घर के अंदर बल्कि अपने आस-पास के एरिया में शानदार डेकोरेशन किया है.
सोशल मीडिया पर फैन क्लब ने मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' का डेकोरेशन को वीडियो के जरिए दिखाया है. वीडियो देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे, क्योंकि ऐसी सजावट शायद ही पहले कभी देखने को मिली हो. फिलहाल इस चकाचौंध वीडियो को हर कोई देखना चाहेगा.
Isha Ambani Anand Piramal Wedding: 'ओम जय जगदीश' आरती करती नजर आईं हिलेरी क्लिंटन, Video हुआ वायरल
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी बुधवार की शाम को बड़े धूमधाम से की जानी है. हालांकि इससे पहले उदयपुर के ओबरॉय उदय विला में हुए संगीत सेरेमनी को भव्य तरीके से मनाया गया. जिसमें बॉलीवुड, बिजमैन ही नहीं विदेश से भी बड़ी हस्तियों ने भी शिरकत की. फिलहाल ईशा अंबानी की शादी से पहले हुए फंक्शन में बॉलीवुड हस्तियों का काफी जमावड़ा देखने को मिला. फंक्शन अटेंड करने आए शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान ने भी परफॉर्म किया. इनके अलावा सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, जॉन अब्राहम, करण जौहर, वरुण धवन, कैटरीना कैफ और अनिल कपूर जैसे सेलेब्स फंक्शन में दिखे.
इससे पहले अंबानी परिवार ने सितंबर में इटली के लोक कोमो में ईशा की सगाई की थी. जिसकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. जिसके बाद अक्टूबर में ईशा-आनंद की शादी की तारीख का एलान किया गया था. अंबानी और पीरामल परिवार पिछले 40 साल से दोस्त है. भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटिड के चेयरमैन हैं तो वहीं आनंद के पिता अजय पीरामल पीरामल ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन हैं. मई में एक प्राइवेट पार्टी के दौरान आनंद ने ईशा अंबानी को महाबलेश्वर मंदिर में प्रपोज किया था.
Isha Ambani Wedding: दीपिका पादुकोण को डांस फ्लोर पर ढूंढ रहे थे रणवीर सिंह, और फिर हुआ कुछ ऐसा...देखें Video
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई कुछ महीने पहले ही हुई है. इससे पहले आकाश और श्लोका मेहता की सगाई हुई थी. ईशा के बाद आकाश अंबानी की शादी होगी. आकाश अंबानी की शादी 2019 में हीरा व्यापारी रसल मेहता की बेटी से होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं