बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) को गुजरे हुए एक महीने से ज्यादा का समय बीत गया है, लेकिन आज भी वह अपने फैंस की यादों में मौजूद हैं. इससे इतर उनकी पत्नी सुतपा सिकदर अपने पति इरफान खान को याद करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं. वह अकसर उन्हें याद करते हुए फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा करती हैं. बीते कुछ दिनों पहले सुतपा सिकदर (Sutapa Sikadar) ने बारिश से जुड़ी तस्वीर और वीडियो साझा किया था, साथ ही उन्होंने एक इरफान खान की फोटो भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की थी. इन्हें पोस्ट करते हुए सुतपा सिकदर ने इरफान खान को याद किया था.
सुतपा सिकदर (Sutapa Sikadar) ने इरफान खान (Irrfan Khan) को याद करते हुए लिखा, "और बारिश आती है तो मैं आपको सुनती हूं इरफान. उस दायरे के बीच यह बारिश जोड़ती है. मैं आपके प्यार में सरोबार हूं." सुतपा सिकदर के कैप्शन को पढ़कर ऐसा माना जा सकता है कि मॉनसून इरफान खान पसंदीदा मौसम था. इसके अलावा एक्टर की पत्नी ने कचनार के पेड़ की एक तस्वीर भी साझा की, जिसे विश्व पर्यावरण के दिवस पर खुद इरफान खान ने लगाया था. सुतपा सिकदर द्वारा साझा की गई ये तस्वीरें सबका खूब ध्यान खींच रही हैं, साथ ही फैंस इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
बता दें कि इरफान खान (Irrfan Khan) का 29 अप्रैल को निधन हो गया था. इस खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को सकते में डाल दिया था. एक्टर के निधन से फिल्म इंडस्ट्री को बहुत बड़ी क्षति पहुंची थी. 2018 में इरफान खान को पता चला था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं. इस बीमारी के इलाज के लिए इरफान खान लंदन भी गए थे और करीब साल भर इलाज कराने के बाद वह वापस भारत लौटे. एक्टर इरफान खान अपने इलाज के कारण काफी दिनों तक बॉलीवुड से भी दूर रहे थे. आखिरी बार एक्टर फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं