बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) का निधन हो गया है. बीते दिनों उन्हें खराब स्वास्थ्य को लेकर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था. इरफान खान (Irrfan Khan Twitter) की इस खबर के बाद पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. अब हाल ही में एक्टर के निधन पर अक्षय कुमार का रिएक्शन आया है. एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इरफान खान के निधन पर अपना दुख जताया है.
Such terrible news...saddened to hear about the demise of #IrrfanKhan, one of the finest actors of our time. May God give strength to his family in this difficult time ????????
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 29, 2020
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इरफान खान (Irrfan Khan) के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा, "ऐसी भयानक खबर, हमारे समय के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. इस कठिन समय में भगवान उनके परिवार को ताकत दें." बता दें, इरफान खान के निधन की खबर से बॉलीवुड में खलबली मच गई है और लोग एक्टर की मौत पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इरफान खान (Irrfan Khan) एक ऐसे एक्टर थे, जिन्हें शायद इस बात की परवाह नहीं रहती कि किरदार कैसा है. कैसा भी रोल हो, उसे वो शिद्दत के साथ निभा सकते थे. फिल्म में न केवल उनकी एक्टिंग बल्कि उनके डायलॉग भी लोगों के दिलों-दिमाग में उतर जाते थे. आखिरी बार एक्टर इरफान खान फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं