विज्ञापन
Story ProgressBack

नाइट सूट में आमिर खान की बेटी आयरा और लुंगी पहने दूल्हे राजा नुपूर शिखरे, संगीत सेरेमनी का अनदेखा वीडियो आया सामने

Ira Khan-Nupur Shikhare Sangeet Ceremony: बी टाउन में इस समय आयरा खान और नूपुर शिखरे के शादी लाइमलाइट में बनी हुई है, दोनों 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज करने के बाद उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग कर रहे हैं. जहां से दोनों के कई मजेदार वीडियो वायरल हो रहे हैं.

Read Time: 3 mins
नाइट सूट में आमिर खान की बेटी आयरा और लुंगी पहने दूल्हे राजा नुपूर शिखरे, संगीत सेरेमनी का अनदेखा वीडियो आया सामने
Ira - Nupur Sangeet Video: आयरा खान और नुपूर शिखरे के संगीत सेरेमनी का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आयरा खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. पहले दोनों की कोर्ट मैरिज मुंबई में हुई, इसके बाद दोनों की ग्रैंड वेडिंग राजस्थान के उदयपुर में हो रही है. जहां नुपुर और आयरा की पजामा पार्टी हुई. एक तरफ जहां नूपुर शिखरे ने लुंगी पहनकर मजेदार लूंगी डांस किया, तो वहीं आयरा नाइट सूट पहने नजर आईं. दोनों के संगीत के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, आइए आपको भी दिखाते हैं ब्राइड और ग्रूम को क्यूट वेडिंग डांस वीडियो.

आयरा और नूपुर का डांस वीडियो 

इंस्टाग्राम पर viralbhayani नाम से बने पेज पर आयरा खान और नूपुर शिखरे के संगीत का वीडियो शेयर किया गया है, इसमें जहां नूपुर व्हाइट टी शर्ट में ब्लू लुंगी पहने नजर आ रहे हैं, तो आयरा ओवर साइज नाइट सूट पहने दिख रही हैं और दोनों अपने वेडिंग फंक्शन में दूल्हा दुल्हन कम और फ्रेंड्स की तरह नाचते नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग आयरा और नुपुर के इस संगीत वीडियो को लाइक कर चुके हैं.

नुपुर ने अपनी बॉयज गैंग के साथ किया लुंगी डांस 

इतना ही नहीं नुपुर शिखरे ने अपनी शादी के फंक्शन में अपनी बॉयज गैंग के साथ मजेदार लूंगी डांस किया और अपनी लुंगी को उठाकर अपड़ी पोड़े गाने पर मजेदार मूव्स दिखाएं. इस दौरान एक महिला भी स्टेज पर आ गई, जिसके साथ नुपुर ने खूब ठुमके लगाएं. बता दें कि इससे पहले नुपुर शिखरे 3 जनवरी को अपनी कोर्ट मैरिज के दौरान भी शॉट और टीशर्ट में मुंबई की सड़कों पर दौड़ते हुए वेडिंग डेस्टिनेशन पर पहुंचे थे. उनका ये अंदाज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. अब नुपुर और आयरा 10 जनवरी 2024 को राजस्थान के उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग करने वाले हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Kalki में दीपिका पादुकोण को देख इंटरनेट यूजर्स को याद आया Game Of Thrones, इस किरदार से होने लगी तुलना
नाइट सूट में आमिर खान की बेटी आयरा और लुंगी पहने दूल्हे राजा नुपूर शिखरे, संगीत सेरेमनी का अनदेखा वीडियो आया सामने
एक बहू ऐसी भी का ट्रेलर रिलीज, भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर में बेटी ने शादी के दिन छोड़ा घर तो सास ने विधवा बहू को उसकी जगह बिठाया मंडप पर
Next Article
एक बहू ऐसी भी का ट्रेलर रिलीज, भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर में बेटी ने शादी के दिन छोड़ा घर तो सास ने विधवा बहू को उसकी जगह बिठाया मंडप पर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;