विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2024

नाइट सूट में आमिर खान की बेटी आयरा और लुंगी पहने दूल्हे राजा नुपूर शिखरे, संगीत सेरेमनी का अनदेखा वीडियो आया सामने

Ira Khan-Nupur Shikhare Sangeet Ceremony: बी टाउन में इस समय आयरा खान और नूपुर शिखरे के शादी लाइमलाइट में बनी हुई है, दोनों 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज करने के बाद उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग कर रहे हैं. जहां से दोनों के कई मजेदार वीडियो वायरल हो रहे हैं.

नाइट सूट में आमिर खान की बेटी आयरा और लुंगी पहने दूल्हे राजा नुपूर शिखरे, संगीत सेरेमनी का अनदेखा वीडियो आया सामने
Ira - Nupur Sangeet Video: आयरा खान और नुपूर शिखरे के संगीत सेरेमनी का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आयरा खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. पहले दोनों की कोर्ट मैरिज मुंबई में हुई, इसके बाद दोनों की ग्रैंड वेडिंग राजस्थान के उदयपुर में हो रही है. जहां नुपुर और आयरा की पजामा पार्टी हुई. एक तरफ जहां नूपुर शिखरे ने लुंगी पहनकर मजेदार लूंगी डांस किया, तो वहीं आयरा नाइट सूट पहने नजर आईं. दोनों के संगीत के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, आइए आपको भी दिखाते हैं ब्राइड और ग्रूम को क्यूट वेडिंग डांस वीडियो.

आयरा और नूपुर का डांस वीडियो 

इंस्टाग्राम पर viralbhayani नाम से बने पेज पर आयरा खान और नूपुर शिखरे के संगीत का वीडियो शेयर किया गया है, इसमें जहां नूपुर व्हाइट टी शर्ट में ब्लू लुंगी पहने नजर आ रहे हैं, तो आयरा ओवर साइज नाइट सूट पहने दिख रही हैं और दोनों अपने वेडिंग फंक्शन में दूल्हा दुल्हन कम और फ्रेंड्स की तरह नाचते नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग आयरा और नुपुर के इस संगीत वीडियो को लाइक कर चुके हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com