विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2018

IPL 2018: धोनी की बेटी जीवा ने मैच के बीच कर दी यह जिद, 40 लाख बार देखा गया Video

धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर बेटी जीवा का यह क्यूट वीडियो शेयर किया है, जिसे अबतक 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

IPL 2018: धोनी की बेटी जीवा ने मैच के बीच कर दी यह जिद, 40 लाख बार देखा गया Video
IPL 2018 के दौरान महेंद्र सिंह धोनी की 3 वर्षीय बेटी जीवा
नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी की 3 वर्षीय बेटी जीवा की गिनती इंडिया के मोस्ट पॉपुलर स्टार किड्स में होती है. सोशल मीडिया फैन्स क्लब अक्सर जीवा की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं, जिसे वायरल होने में जरा भी वक्त नहीं लगता. आईपीएल सीजन में जीवा अक्सर क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूद रहती हैं. उनके पिता धोनी गाउंड पर चौके-छक्के लगाते हैं तो जीवा को स्टेडियम पर मौज-मस्ती करते हुए देखा जाता है. जीवा का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके पिता धोनी मैच खेल रहे हैं, इसी बीच जीवा उन्हें गले लगाने की जिद पकड़ लेती है.

IPL 2018: धोनी की बेटी के साथ शाहरुख खान की मस्ती, सोशल मीडिया पर वायरल इनकी जोड़ी

हाल ही में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला हुआ. धोनी गाउंड पर खेल रहे थे, लेकिन जीवा वीडियो में जिद कर रही हैं कि उन्हें पापा को हग करना हैं तो जल्दी पापा को बुलाओ. जीवा बार-बार रिक्वेस्ट कर रही हैं कि उनके पापा को बुलाओ. वीडियो में जीवा बेहद क्यूट लग रही हैं. 

देखें, वीडियो...
 

When Ziva wanted to give a hug to papa during the match

A post shared by M S Dhoni (@mahi7781) on

 'चाचू कोहली' की रिसेप्शन में पहुंचीं जीवा, धोनी को देख लोगों ने लगाए नारे.. देखें VIDEO

धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर यह वीडियो शेयर किया है, जिसे अबतक 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. स्टेडियम की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें धोनी और जीवा साथ नजर आ रहे हैं.
 
 

A post shared by Ashwani Rana (@ashwani_rana13) on

 
 
 

A post shared by Koperundevi (@koperundevi77) on

Viral Video: महेंद्र सिंह धोनी बन गए 'बंदूकबाज', धायं-धायं करके चलाई गोलियां

बता दें, धोनी ने अपनी स्कूलमेट साक्षी रावत से जुलाई, 2010 में शादी की थी. शादी के 5 साल बाद फरवरी, 2015 में इनकी बेटी जीवा का जन्म हुआ. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com