
International Women's Day 2018: इस साल बॉलीवुड में छाएगा इनका जलवा...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
2018 में रहेगा इन महिलाओं का दबदबा
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कर रहीं 'धड़क' से डेब्यू
'केदारनाथ' से करियर की शुरुआत करने जा रहीं सैफ की बेटी
International Women’s Day 2018: ‘महिलाएं प्यार करने के लिए होती हैं, समझने के लिए नहीं’, ऐसे ही 10 बेहतरीन Quotes
1- जाह्नवी कपूर
श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म 'धड़क' से डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में उनकी जोड़ी ईशान खट्टर से साथ जमेगी. शशांक खेतान के निर्देशन में बन रही 'धड़क' मराठी फिल्म 'सैराठ' का हिंदी रीमेक है.
International Women's Day 2018: बॉलीवुड की 10 पॉवरफुल एक्ट्रेस की फिल्में, जिन्हें आप बार-बार देखना चाहेंगे
2- सारा अली खान
सैफ अली खान और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान जल्द ही फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू करने वाली है. सुशांत सिंह राजपूत स्टारर इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर कर रहे हैं. हालांकि, मेकर्स और डायरेक्टर के बीच हुए मनमुटाव के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी. इसके अलावा कहा जा रहा है कि 'केदारनाथ' की जगह सारा फिल्म 'सिम्बा' से अपने करियर की शुरुआत कर सकती हैं. रोहित शेट्टी के निर्देशन और रणवीर सिंह स्टारर यह फिल्म दिसंबर 2018 में रिलीज होगी.
International Women’s Day 2018: एसिड हमले की शिकार महिलाएं चलीं रैंप पर, दिखाया- जिंदगी खूबसूरत है
3- मौनी रॉय
टीवी की चर्चित एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने करियर की शुरुआत अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'गोल्ड' से करेंगी. 'गोल्ड' रीमा कागती द्वारा निर्देशित है और यह बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित है. यह फिल्म साल 1948 में लंदन में 14वें ओलंपिक खेलों में भारत के पहले ओलंपिक पदक जीतने के बारे में है. फिल्म 15 अगस्त पर रिलीज होगी.
4- बनिता संधू
वरुण धवन स्टारर आगामी फिल्म 'अक्टूबर' से बनिता संधू अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. शूजित सरकार की यह फिल्म 13 अप्रैल को रिलीज होगी.
5- वरीना हुसैन
वरीना हुसैन एक मॉडल हैं और सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'लवरात्रि' से अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. फिल्म में उनकी जोड़ी सलमान के बहनोई आयुष शर्मा के साथ जमेगी.
फिर चर्चा में आईं Priya Prakash Varrier, साढ़े 8 लाख से ज्यादा बार देखी गई यह Photo
6- प्रिया प्रकाश वारियर
बॉलीवुड के अलावा बात करें साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तो इस साल कन्नड़ एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर ने अपने करियर की शुरुआत की है. फिल्म 'ओरू अदार लव' से डेब्यू कर चुकीं प्रिया अपने एक वायरल वीडियो की वजह से रातों-रात स्टार बनीं.
VIDEO: प्रिया प्रकाश वारियर से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं