विज्ञापन
This Article is From May 16, 2025

एक्टर को दिखी सिर कटी लाश तो बना डाली भारत की पहली हॉरर फिल्म, बजट से 10 गुना कमाई

यह भारत की पहली भूतिया फिल्म है, जिसने अपने बजट से 10 गुना से ज्यादा कमाई की थी.

एक्टर को दिखी सिर कटी लाश तो बना डाली भारत की पहली हॉरर फिल्म, बजट से 10 गुना कमाई
एक्टर को दिखी सिर कटी लाश तो बना डाली हॉरर फिल्म
नई दिल्ली:

आज के बॉलीवुड में हॉरर के साथ कॉमेडी को जोड़ दिया है, सिनेमा में एक दौर ऐसा भी था, जब प्योर हॉरर फिल्में बनती थी और दर्शक थिएटर में डर के मारे वॉशरूम भी नहीं जाते थे. हिंदी सिनेमा में शुरुआती दौर से ही हॉरर फिल्में बन रही हैं और फिर धीरे-धीरे इनमें बदलाव आते गए. अब भूतिया फिल्में पहले जैसी नहीं बनी रही हैं, अगर आपको फुल डरावनी भूतिया फिल्म का लुत्फ उठाना है तो साल 1949 में रिलीज हुई इस फिल्म को जल्दी से सर्च करके देख लें. रोंगटे खड़े कर देने वाली इस भूतिया फिल्म का नाम महल है, जो एकदम सच्ची घटना पर बेस्ड है.

फिल्म से लता मंगेशकर बनी थीं स्टार
अशोक कुमार और मधुबाला स्टारर भूतिया फिल्म महल साल 1949 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन कमाल अमरोही ने किया था. यह उनकी पहली फिल्म थी. इस फिल्म से दिवंगत सिंगर, स्वर कोकिला और भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर के करियर ने हवा पकड़ी थी. इस फिल्म का गाना 'आएगा..आने वाला' को लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं. जब लता जी ने यह गाना गाया था तो उनकी उम्र 19 साल थी. फिल्म महल की कहानी की बात करें तो यह कामिनी नाम की एक लड़की पर बेस्ड है, जो अपने प्रेमी के इंतजार में एक महल में दम तोड़ देती है. कहा जाता है कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है.

सच्ची घटना पर बनी थी फिल्म

यह सच्ची घटना अशोक कुमार के साथ घटी थी. वह एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और सेट के पास पहाड़ी इलाके में उन्होंने एक सिर कटी लाश देखी थी. जब एक्टर ने इस लाश को देखा तो वह गायब हो गई. इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने बताया कि ऐसी घटना 15 साल पहले घटी थी. अशोक कुमार ने इस घटना के बारे में कमाल अमरोही को बताया. फिर दोनों ने 9 लाख रुपये (आज के हिसाब से 15.75 करोड़ रुपये) खर्च कर इस फिल्म को बनाया और फिल्म ने उस वक्त  बॉक्स ऑफिस पर 1.25 करोड़ रुपये (आज के 218 करोड़ रुपये) कमाए थे. यह फिल्म ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट की 10 ग्रेट रोमांटिक हॉरर फिल्मों की लिस्ट में शामिल है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com