विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2022

PHOTO: इस फोटो में सिनेमा के सुनहरे दौर की हैं तीन टॉप एक्ट्रेस, इन सुपरस्टार के बताए नाम तो कहलाएंगे सिकंदर

सोशल मीडिया पर हिंदी सिनेमा के गोल्डन एरा की तस्वीर वायरल हो रही है. ब्लैक एंड व्हाइट इस तस्वीर में एक नहीं बल्कि तीन-तीन सुपरस्टार हैं. पहचान सकें तो पहचान लीजिए कि आखिर अपने जमाने की ये खूबसूरत अदाकारा हैं कौन.

PHOTO: इस फोटो में सिनेमा के सुनहरे दौर की हैं तीन टॉप एक्ट्रेस, इन सुपरस्टार के बताए नाम तो कहलाएंगे सिकंदर
हिंदी सिनेमा के सुनहरे दौर की तीन एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

वैसे तो सिनेमा के सुनहरे दौर को शब्दों में या किसी तस्वीर में समेट पाना नामुमकिन है, लेकिन एक ऐसी तस्वीर है जिसे देखकर ये कहा जा सकता है कि ये हैं  बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुनहरे दौर की तीन बेहद खूबसूरत और उम्दा अभिनेत्रियां रही हैं. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के गोल्डन एरा की ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. ब्लैक एंड व्हाइट इस तस्वीर में एक नहीं बल्कि तीन-तीन सुपरस्टार हैं. पहचान सकें तो पहचान लीजिए कि आखिर अपने ज़माने की ये खूबसूरत हसीनाएं हैं कौन.

निम्मी, सुरैया और नरगिस एक फ्रेम में 

सोशल मीडिया पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर इन दिनों लोगों को सिनेमा के उस दौर में ले जा रही है जहां खूबसूरती भी थी, सादगी भी, और अदायगी भी. 'बॉलीवुड हिस्ट्री पिक्स' के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ये तस्वीर साझा की गई है जिसमें अपने जमाने की एक साथ एक नहीं बल्कि तीन-तीन सुपरस्टार देखी जा सकती हैं. इस तस्वीर में निम्मी, नरगिस और सुरैया एक फ्रेम में नजर आ रही हैं.  इस तस्वीर में तीनों ही बेहद खूबसूरत लग रही हैं.  चेहरे पर मुस्कुराहट, सादगी भरा परिधान और आंखों की चमक तीनों की खूबसूरती पर चार चांद लगा रही है. इस तस्वीर को देखकर फैंस के  जबरदस्त रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं.एक फैन ने लिखा, 'अनमोल तस्वीर, अनमैचेबल टैलेंट एंड ब्यूटी'. तो दूसरे ने लिखा, 'थ्री ब्यूटीज इन वन फ्रेम, द गोल्डन एरा एक्ट्रेसेस'.

बॉलीवुड की 'द गोल्डन एरा एक्ट्रेसेस'

बीते दौर की मशहूर अभिनेत्री निम्मी ने एक से बढ़कर एक जबरदस्त फिल्मों में काम किया है. निम्मी अपने दौर की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक थीं. बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि निम्मी का असली नाम नवाब बानो था. निम्मी नाम तो उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद राज कपूर ने दिया था. निम्मी की पहचान  इंडस्ट्री में नो किस गर्ल के नाम से भी थी. निम्मी ने फिल्म बरसात में राज कपूर के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. अगर नरगिस की बात करें तो नरगिस इंडियन स्क्रीन पर सबसे रिमार्केबल एक्ट्रेसेस में से एक थीं. उनका टैलेंट और उनकी गजब की खूबसूरती नरगिस को दूसरी अदकराओं से अलग बनाती थी. मदर इंडिया हो या अंदाज, हर तरह की फिल्मों में नरगिस का अलग अंदाज़ और उम्दा अदाकारी ने सबको उनका दीवाना बना दिया था. अब बात करते हैं सुरैया की. किशोर कुमार के अलावा सुरैया अपने जमाने की एक सफल गायिका हुआ करती थीं. सुरैया ने अपने लुक्स और सिंगिंग स्किल्स के अनोखे कॉम्बिनेशन से दुनिया को चौंका दिया था.  इन तीनों ही लीजेंडरी एक्ट्रेस को एक फ्रेम में देखना सिल्वर स्क्रीन की टॉप एक्ट्रेसेस को एक तस्वीर में समेटने जैसा है. 

अनन्‍या पांडे ने पैपराजी को मुस्‍कान के साथ दिए पोज, व्‍हाइट आउटफिट में आईं नजर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Suraiya, Nargis, सुरैया नरगिस और निम्मी एक फ्रेम में, Nimmi, Golden Era Of Indian Cinema, Bollywood Quiz
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com