
बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करती हैं. बड़े सितारे फिल्मों के लिए करोड़ों में फीस लेते हैं. जितना बड़ा सितारा उतनी ही ज्यादा फीस होती है. कुछ सितारे तो 100 करोड़ फीस भी ले चुके हैं. मगर एक समय ऐसा था जब कलाकार को प्रतिदिन के हिसाब से सैलरी मिला करती थी. अगर आप ये सैलरी सुन लेंगे तो चौंक जाएंगे. 30-40 के दशक की एक्ट्रेस श्यामा ने एक बार अपनी सैलरी को लेकर बड़ा खुलासा किया था. मगर उन्होंने बताया कि वो उसमें भी खुशी थीं.
एक दिन के मिलते थे 30 रुपये
लहरें को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस श्यामा ने अपनी फीस के बारे में बताया था. उन्होंने कहा- उस जमाने में, हंसी आ रही है. सिर्फ 30 रुपये रोज के मिला करते थे. उस जमाने के 1945 के 30 रुपये भी बहुत हुआ करते थे. फिर फिल्मिस्तान में जब शुरू किया तो 2000 रुपये सैलरी मिला करती थी. उस जमाने में 2 हजार कुछ कम नहीं हुआ करते थे. आज के जमाने के ये 2 लाख के बराबर हैं.
फैंस ने किए कमेंट
श्यामा का ये वीडियो देखने के बाद लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. वो सैलरी जानकर चौंक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मोहतरमा 1945 में सोना एक तोला मिलता था 49.05 रु में जिसमे आपको 2000 रु सैलरी थी तो मतलब स्टार लोग तभी भी प्रचण्ड अमीर थे. एक ने लिखा-मतलब तब भी पैसे ज्यादा ही मिलते थे. एक ने लिखा- सिर्फ 30 रुपये रोज ये काम है ये तो आज भी कम नहीं है. एक ने लिखा- उस जमाने का 30 रुपये 3 लाख समझ लीजिए.
बता दें श्यामा 1945 से लेकर 1989 तक एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव रही हैं. उन्होंने कई शानदार फिल्में दी हैं. श्यामा ने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. श्यामा साल 2017 में इस दुनिया को छोड़कर जा चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं