राजेश खन्ना अपने समय के सुपरस्टार थे. जिस भी फिल्म से उनका नाम जुड़ जाता था उसे लोग हिट मान लेते थे. ऐसे ही उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं. ऐसी ही एक फिल्म थी जिसमें राजेश खन्ना ने डबल रोल किया था. वो हीरो के साथ विलेन बनकर भी छा गए थे. ये ही उनकी खासियत थी. राजेश खन्ना और मुमताज की फिल्म आई थी. जिसका बजट कुछ ज्यादा नहीं था लेकिन उनसे धमाकेदार कमाई की थी. इस फिल्म तो पति-पत्नी की जोड़ी ने मिलकर बनाया था.
राजेश खन्ना की जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं उसका नाम सच्चा झूठा है. इस फिल्म को मनमोहन देसाई ने डायरेक्ट किया था और खास बात ये है कि इस फिल्म की कहानी उनकी पत्नी जीवनप्रभा एम देसाई ने लिखी थी. इस फिल्म को इतना पसंद किया गया कि हर कोई दीवाना हो गया था. फिल्म में राजेश खन्ना और मुमताज की जोड़ी बहुत पसंद की गई थी. इस फिल्म में राजेश खन्ना, मुमताज के साथ विनोद खन्ना अहम किरदार निभाते नजर आए थे.
राजेश खन्ना की सच्चा झूठा फिल्म
सच्चा झूठा उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनी थी. इस फिल्म में राजेश खन्ना की एक्टिंग को इतना पसंद किया गया था कि उन्हें 1971 में बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर के अवार्ड से नवाजा गया था. ये पहली फिल्म थी जिसमें राजेश खन्ना ने विलेन का किरदार निभाया था. नेगेटिव किरदार निभाकर भी राजेश खन्ना हर जगह छा गए थे. फैंस को पहली बार राजेश खन्ना का ऐसा अवतार देखने को मिला था इससे वो बहुत इंप्रेस हुए थे. बता दें ये फिल्म शशि कपूर को भी ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने मुमताज के साथ काम करने से मना कर दिया था क्योंकि मुमताज उन दिनों बीग्रेड फिल्मों में काम कर रही थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं