विज्ञापन

इस हॉरर मूवी ने पहले 2 करोड़ के बजट में कमाए 17 करोड़, फिर 20 करोड़ के बजट में वसूले 85 करोड़, अब बनेगा तीसरा पार्ट

Demonte Colony 3: चेन्नई की ये भूतिया कॉलोनी बॉक्स ऑफिस के लिए साबित हो चुकी है वरदान, 22 करोड़ के बजट में पहले कमाए 102 करोड़, अब आएगी हॉरर फिल्म की तीसरी किस्त.

इस हॉरर मूवी ने पहले 2 करोड़ के बजट में कमाए 17 करोड़, फिर 20 करोड़ के बजट में वसूले 85 करोड़, अब बनेगा तीसरा पार्ट
Demonte Colony 3: चेन्नई की इस भूतिया कॉलोनी पर बन रही तीसरी फिल्म
  • डेमॉन्टे कॉलोनी 3 की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है और कलाकारों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की हैं
  • यह फिल्म चेन्नई के भूतिया स्थान डेमॉन्टे कॉलोनी पर आधारित है, जो इसे रोमांचक बनाता है
  • अजय ज्ञानमुथु इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, जिन्होंने पहले दो पार्ट भी निर्देशित किए हैं
  • प्रिया भवानी शंकर और अरुलनिधि मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे, जो दर्शकों को आकर्षित करेंगे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

लोकप्रिय हॉरर फ्रेंचाइजी डेमॉन्टे कॉलोनी (Demonte Colony 3) अपने तीसरे भाग 'डेमॉन्टे कॉलोनी 3' के साथ सुर्खियों में है. इस हॉरर फ्रेंचाइजी ने अपने पहले दो पार्ट के साथ दर्शकों को डराने और मनोरंजन करने में सफलता हासिल की है, और अब तीसरा पार्ट भी चर्चा में है. हाल ही में, फिल्म से जुड़े कलाकारों ने सोशल मीडिया पर सेट से तस्वीरें साझा करते हुए ऐलान किया कि 'डेमॉन्टे कॉलोनी 3' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. यह फिल्म चेन्नई के कथित भूतिया जगह डेमॉन्टे कॉलोनी पर आधारित है, जो इसे और भी रोमांचक बनाता है. आइए जानते हैं डेमॉन्टे कॉलोनी 3 को लेकर क्या है तैयारी? डेमॉन्टे कॉलोनी और डेमॉन्टे कॉलोनी 2 का कितना था बजट और कितना किया था बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

डेमॉन्टे कॉलोनी 3 को लेकर क्या है तैयारी?

डेमॉन्टे कॉलोनी 3 का निर्देशन अजय ज्ञानमुथु कर रहे हैं, जिन्होंने इस फ्रेंचाइजी के पहले दो पार्ट भी डायरेक्ट किए हैं. प्रिया भवानी शंकर इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही है और उनके साथ अरुलनिधि नजर आएंगे. यह फ्रेंचाइजी तमिल हॉरर सिनेमा में एक नए स्टैंडर्ड स्थापित करने के लिए जानी जाती है, और तीसरा भाग भी दर्शकों को डराने और उत्साहित करने का वादा करता है. डेमॉन्टे कॉलोनी 3 को इस बार बिग बजट के साथ बनाया जा रहा है.

डेमॉन्टे कॉलोनी बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

डेमॉन्टे कॉलोनी का पहला भाग 2015 में रिलीज हुआ था, जिसने तमिल सिनेमा में हॉरर जॉनर को नया आयाम दिया. इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से जमकर तारीफ मिली थी.

  • डेमॉन्टे कॉलोनी बजट: डेमॉन्टे कॉलोनी को लगभग 2 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. लेकिन जोरदार कहानी और हॉरर फैक्टर की वजह से फिल्म कामयाब रही थी.
  • डेमॉन्टे कॉलोनी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: फिल्म ने भारत में लगभग 17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जबकि दुनियाभर में फिल्म ने 25 करोड़ रुपये कमाए थे.

डेमॉन्टे कॉलोनी 2 बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

डेमॉन्टे कॉलोनी 2 साल 2024 में रिलीज हुई, जिसने पहले भाग की सफलता को और आगे बढ़ाया. इस थ्रिलर ने दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखा.

  • डेमॉन्टे कॉलोनी 2 बजट: फिल्म का अनुमानित बजट लगभग 15-20 करोड़ रुपये बताया था. यह पहली फिल्म की तुलना में अधिक भव्य थी, जिसमें बेहतर प्रोडक्शन वैल्यू और तकनीकी पहलू शामिल थे.
  • डेमॉन्टे कॉलोनी 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: फिल्म ने कुल मिलाकर 85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस तरह फिल्म ने कामयाबी की नई कहानी लिखी.

डेमॉन्टे कॉलोनी फ्रेंचाइजी ने कम बजट में बेहतरीन कहानी और डरावने अनुभव प्रदान करके तमिल सिनेमा में अपनी खास जगह बनाई है. इसी वजह से तीसरे भाग से भी दर्शकों को ऐसी ही उम्मीदें हैं. समय के साथ इसका बजट बढ़ता गया है अब देखना यह है कि डेमॉन्टे कॉलोनी 3 में दर्शकों को क्या नया देखने को मिलता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com