विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2019

बॉलीवुड सितारों ने इस अंदाज में दी होली की बधाई, देखें उनके Tweets...

माधुरी दीक्षित नेने, अक्षय कुमार, हेमा मालिनी और ऋतिक रोशन समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने गुरुवार को अपने फैंस को होली (Holi 2019) की शुभकामनाएं दी.

बॉलीवुड सितारों ने इस अंदाज में दी होली की बधाई, देखें उनके Tweets...
Holi 2019: बॉलीवुड सितारों ने दी होली की बधाई
नई दिल्ली:

माधुरी दीक्षित नेने, अक्षय कुमार, हेमा मालिनी और ऋतिक रोशन समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने गुरुवार को अपने फैंस को होली (Holi 2019) की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर अक्षय कुमार ने कहा, "होली आपके जीवन में और रंगों को जोड़े. आप सभी को शुभ होली और नवरोज मुबारक." ऋतिक रोशन ने कहा, "होली की भावना और रंग आपको खुशी, शांति और प्रेम से भर दें. होली मुबारक." होली की शुभकामना देते हुए माधुरी दीक्षित नेने ने कहा, "इस होली चलिए हम सभी के लिए एक रंगीन दुनिया को चित्रित करने का प्रयास करें! सुरक्षित रहें, जिम्मेदारी के साथ आनंद लें!"

Bhojpuri Holi Gana: होली के मौके पर निरहुआ ने डांस से उड़ाया गरदा, वायरल हुआ Video

 

 

 

 

 

हेमामालिनी ने कहा, "सभी को होली की मुबारकबाद." इमरान हाशमी ने कहा, "सभी को एक रंगीन होली मुबारक और मेरे सभी पारसी दोस्तों को नवरोज मुबारक." मधुर भंडारकर ने कहा, "भगवान हमारे जीवन के कैनवास को खुशी, समृद्धि और शांति के रंगों से भर दे."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com