आसिम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में बनीं जोड़ी लगातार सुर्खियों में है. दरअसल, आसिम रियाज ने बिग बॉस में ही एक्ट्रेस को प्रपोज कर दिया था, हालांकि, हिमांशी ने घर से बाहर आकर आसिम को इसका जवाब दिया. वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने एक ट्वीट किया है, जिसे देख हर कोई हैरान है. दरअसल, इस ट्वीट में एक्ट्रेस ने इस बात पर अपना गुस्सा जाहिर किया है कि उन्हें हमेशा 'आसिम' की गर्लफ्रेंड क्यूं कहा जाता है. एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Why it's always girlfriend of Asim Riaz.. not boyfriend of himanshi Khurana.. I know dere is nthng wrong in dis & M proud of dis bt at d same time females r also working in dis industry & they hv there individual personality.. their share of struggle.. why it's always about man https://t.co/zhUgAXsyw8
— Himanshi khurana (@realhimanshi) July 1, 2020
एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने ट्वीट करते हुए लिखा, "हमेशा आसिम रियाज (Asim Riaz) की गर्लफ्रेंड क्यों होता है, कभी हिमांशी खुराना का बॉयफ्रेंड ऐसा क्यों नहं होता? मुझे पता है इसमें कुछ गलत नहीं है और मुझे इस पर गर्व है. लेकिन महिलाएं भी इस इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और उनकी अलग एक पहचान है, जो उनके संघर्ष का हिस्सा है. क्यों यह हमेशा आदीमी के बारे में होता है?"
एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे
रहे हैं. वहीं, हाल ही में हिमांशी खुराना और आसिम रियाज (Asim Riaz) का एक नया सॉन्ग 'ख्याल रख्या कर' रिलीज
हुआ था. इस सॉन्ग में दोनों का रोमांटिक अंदाज देखने को मिला. गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धूम मचा दी थी. इस गाने
को गुरिंदर बाबा ने डायरेक्ट किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं