विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2021

Himanshi Khurana ने 'प्लाजो 2' गाने पर यूं किया भांगड़ा, Video हुआ वायरल

हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गाने में वह 'प्लाजो 2 (Palazzo 2)' गाने पर डांस करती दिख रहीं हैं.

Himanshi Khurana ने 'प्लाजो 2' गाने पर यूं किया भांगड़ा, Video हुआ वायरल
हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana Dance Video) का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है
नई दिल्ली:

पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने सुपरहिट पंजाबी सॉन्ग 'प्लाजो 2 (Palazzo 2)'  पर डांस कर रही हैं. हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana Dance Video) का यह गाना हाल ही में रिलीज हुआ था जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. अब इसी गाने पर हिमांशी का डांस वीडियो कुलविंदर बिल्ला (Kulwinder Billa) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें वह जबरदस्त अंदाज में डांस करती दिख रहीं हैं. जिसे सोशल मीडिया पर उनके फैंस पसंद कर रहें हैं और खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. हिमांशी खुराना का भांगड़ा का स्टाइल भी फैन्स काफी लाइक कर रहे हैं.  


बता दें, इस गाने को शिवजोत और कुलविंदर बिल्ला (Kulwinder Billa) ने गाया है. इतना ही नहीं इस गाने के लिरिक्स भी शिवजोत ने ही लिखे हैं. इस गाने में हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और अमन हेयर (Aman Hayer) भी हैं. यह गाना कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था. जो यूट्यूब पर काफी सुपरहिट भी रहा. इसके पहले भी हिमांशी खुराना ने इस गाने पर अपना डांस वीडियो शेयर किया था. हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) के इस डांस वीडियो पर 1 घंटे के अंदर ही करीब 25  हजार व्यूज मिल चूकें हैं. 

सिंगर-अभिनेत्री हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) इससे पहले कलर्स टीवी के सुपरहिट रियलिटी शो "बिग बॉस" से बहुत मशहूर हो चुकीं हैं. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर और अधिक प्रसिद्धि मिली. इस शो के दौरान आसिम रियाज (Asim Riaz) के साथ उनकी नजदीकियां काफी चर्चाओं में थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com