आप सोचेंगे कि आखिर किसी का भाई किसी की जान को देखने के बाद हेरा फेरी 3 के फैन्स क्यों सदमे में आ गए हैं. बीते दिनों हेरा फेरी 3 की घोषणा से फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई थी. वहीं फिल्म के बीते दो भाग के ओरिजनल कास्ट के निर्माण के साथ फैंस सातवें आसमान पर थे. हालांकि कुछ फैंस को फरहाद सामजी के फिल्म को डायरेक्ट करने से नाराजगी थी. वहीं अब 'किसी का भाई किसी की जान' देखने के बाद कुछ फैंस की हालत खराब हो गई है और वह सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन मीम्स के जरिए देते नजर आ रहे हैं. किसी का भाई किसी की जान को जहां समीक्षकों ने एक या दो स्टार्स दिए हैं तो वहीं पब्लिक ने फिल्म को फ्लॉप बताया है. इतना ही नहीं फिल्म के पहले दिन की कमाई केवल 12.5 करोड़ देखने को मिली है.
Scenario After disastrous advance Bookings Of #KKBKKJ#SalmanKhan pic.twitter.com/iygaymGY95
— 𝐁𝐀𝐁𝐀 𝐘𝐀𝐆𝐀 (@yyaga18) April 19, 2023
इस फिल्म के डायरेक्टर फरहाद सामजी के डायरेक्शन का लोग मजाक उड़ाते दिख रहे हैं. वहीं हेरा फेरी 3 के फैंस भी इस पर अपना रिएक्शन देते दिख रहे हैं. इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल मीम्स को देखकर लगाया जा सकता है.
Raju Bhai after knowing Farhad Samji ruined one more movie #KKBKKJ and still directing #HeraPheri3: pic.twitter.com/RjgiJjyW3v
— Shubham Kumar (@TheShubhamKr_) April 21, 2023
*my request to the makers of Hera Pheri 3, if Farhad Samji is directing*#FarhadSamji #HeraPheri3 #KKBKKJ pic.twitter.com/RGTEuhgQF5
— 𝙍𝙖𝙝𝙪𝙡 (@Dilli_Wala_BF) April 21, 2023
हेरा फेरा 3 2006 में आई फिर हेरा फेरी का सीक्वल है. जबकि यह हेरा फेरी का तीसरा इंस्टॉलमेंट है. वहीं इस फिल्म के बाकी 2 में लीड रोल में परेश रावल, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार देखने को मिले हैं. वहीं तीसरे भाग में भी यही तीनों देखने को मिलेंगे, जो कि फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
किसी का भाई किसी की जान: मूवी रिव्यू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं