विज्ञापन
This Article is From May 14, 2025

700 कारीगरों ने बनाया सेट, 380 दिन चली शूटिंग, 200 करोड़ रुपये आया खर्च- जानते हैं इस वेब सीरीज का नाम

200 करोड़ रुपये का बजट, 700 कारीगरों ने बनाया सेट और 380 दिन तक चली थी शूटिंग, जानते हैं ओटीटी पर रिलीज हुई इस वेब सीरीज का नाम.

700 कारीगरों ने बनाया सेट, 380 दिन चली शूटिंग, 200 करोड़ रुपये आया खर्च- जानते हैं इस वेब सीरीज का नाम
जानते हैं ओटीटी की इस फेमस वेब सीरीज का नाम
नई दिल्ली:

संजय लीला भंसाली को अपनी शानदार फिल्मों के लिए पहचाना जाता है. फिर वो चाहे पद्मावत हो या फिर बाजीराव मस्तानी. लेकिन जब ओटीटी पर आए तो भी धमाका कर गए. ये धमाका उन्होने साल 2024 में किया था और वेब सीरीज थी हीरामंडी: द डायमंड बाजार (Heeramandi: The Diamond Bazaar). 1 मई, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई था. हीरामंडी लाहौर के मशहूर रेड-लाइट इलाके की कहानी है, जो ब्रिटिश राज के दौरान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के समय में सेट की गई है. इस पीरियड ड्रामा में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता. संजय लीला भंसाली ने इस प्रोजेक्ट को अपने 14 साल पुराना सपना बताया था.

700 कारीगरों ने बनाया हीरामंडी का सेट, 380 दिन चली शूटिंग

हीरामंडी का सेट अपने आप में एक मास्टरपीस है. मुंबई की फिल्म सिटी में बने इस सेट को तैयार करने में 700 कारीगरों ने दिन-रात मेहनत की. सेट में मल्लिकाजान (मनीषा कोइराला) का शाही महल, फरीदन (सोनाक्षी सिन्हा) का ग्रैंड क्वार्टर, एक विशाल सफेद मस्जिद, फव्वारों से सजा हॉल और 1930-40 के दौर का टीक वुड फर्नीचर शामिल है. झूमर और लकड़ी के दरवाजे हाथ से बने हुए हैं, जिन्हें संजय लीला भंसाली ने अहमदाबाद के एक एंटीक स्टोर से खास तौर पर मंगवाया. इस सेट को बनाने में सात महीने लगे, जो भंसाली के अनुसार उनके करियर का सबसे बड़ा सेट है. शूटिंग 380 दिनों तक चली, जिसमें हर सीन को पूर्णता के साथ फिल्माया गया.

हीरामंडी वेब सीरीज का ट्रेलर

हीरामंडी का 200 करोड़ का बजट और रिकॉर्ड तोड़ व्यूअरशिप

हीरामंडी का बजट 200 करोड़ रुपये से ज्यादा है, जो ब्लॉकबस्टर फिल्मों जैसे बाहुबली (180 करोड़) और एनिमल (100 करोड़) से भी ज्यादा है. रिलीज के पहले हफ्ते में ही इस सीरीज ने 4.5 मिलियन व्यूज हासिल किए और नेटफ्लिक्स के नॉन-इंग्लिश कंटेंट में दूसरा स्थान हासिल किया.

हीरामंडी का दूसरा सीजन

हीरामंडी के दूसरे सीजन का ऐलान हो चुका है, और 2024 के फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स में इसे 17 नॉमिनेशन मिले. संजय लीला भंसाली की यह सीरीज भारतीय ओटीटी की दुनिया में एक मील का पत्थर भी साबित हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com