
Hate Story 4 में उर्वशी रौतेला
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विशाल पांड्या हैं फिल्म के डायरेक्टर
9 मार्च को हो रही है रिलीज
बोल्ड तेवरों वाली है फिल्म
Hate Story 4 के लिए इस एक्ट्रेस को मिले 25 लाख, शूटिंग के दौरान ही जूतों और मसाज पर उड़ाई पूरी फीस!
अपनी बॉडी लैंग्वेज को परफेक्ट बनाने के लिए उर्वशी रौतेला लंदन के स्ट्रिप क्लब में ही पहुंच गई थीं. उन्होंने वहां जाकर डांसर्स के हर मूव्ज को गहराई से देखा, और फिल्म में अपने किरदार में इसे पूरी तरह उतार दिया. उन्होंने इन डांसर्स के साथ प्रैक्टिस भी की, और एक समय ऐसा आया जब उनके मूव्ज उन डांसर्स से भी बेहतर हो गए.
Box Office: 9 मार्च को होगी तीन देवियों की टक्कर, रहेगा एक्शन, कॉमेडी और इरॉटिक थ्रिलर का मसाला
‘हेट स्टोरी 4’ के ‘आशिक बनाया...’ के लिए उर्वशी रौतेला ने सीखा पोल डांस, आपने देखा क्या
फिल्म के डायरेक्टर विशाल पांड्या भी उर्वशी की मेहनत से काफी इम्प्रेस हैं और वे बताते हैं, "उनकी मेहनत 'आशिक बनाया आपने' गाने की सफलता से बखूबी दिख भी जाती है." 'हेट स्टोरी 4' में उर्वशी के अलावा करण वाही, विवान भटेना, इहाना ढिल्लों और गुलशन ग्रोवर भी नजर आएंगे. फिल्म को टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं