विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2020

Romantic Shayari: इश्क़ नाज़ुक-मिज़ाज है बेहद, अक़्ल का बोझ उठा नहीं सकता... वैलेंटाइंस डे पर कम शब्दों में कहें दिल की बात

Romantic Shayari: वैलेंटाइंस डे (Valentines Day 2020) यानी 14 फरवरी को आता है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को प्रपोज करते हैं और इश्क के इस दिन को यादगार बनाने की कोशिश करते हैं. पेश है उर्दू शायरी.

Romantic Shayari: इश्क़ नाज़ुक-मिज़ाज है बेहद, अक़्ल का बोझ उठा नहीं सकता... वैलेंटाइंस डे पर कम शब्दों में कहें दिल की बात
Romantic Shayari: उर्दू की मशहूर इश्किया शायरी
नई दिल्ली:

Happy Valentines Day: वैलेंटाइंस डे (Valentines Day 2020) यानी 14 फरवरी को आता है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को प्रपोज करते हैं और इश्क के इस दिन को यादगार बनाने की कोशिश करते हैं. बेशक वैलेंटाइंस डे नए दौर की ईजाद है, लेकिन उर्दू शायरी और वह भी मिर्ज़ा ग़ालिब की, वह इस मौके पर एकदम सटकी बैठती है. मिर्जा गालिब (Mirza Ghalib) की इश्किया शायरी का इस्तेमाल तो हर प्यार करने वाले ने अपनी जिंदगी में कभी न कभी किया ही होगा क्योंकि कम शब्दों में मारक बात कहना मिर्ज़ा की आदत थी और वे अपनी असल जिंदगी में भी बहुत ही प्यारी शख्सियत थे. वे मस्त रहते थे और अपनी ही दुनिया में मशगूल रहने वाले शख्स थे. वैलेंटाइंस डे के मौके पर उर्दू के बाकी शायर जैसे बशीर बद्र, अकबर इलाहाबादी और जौन एलिया की शायरी का भी खूब इस्तेमाल होता है. 

वैलेंटाइंस डे (Valentines Day 2020) के मौके पर उर्दू  के कुछ रोमांटिक शेरः

इश्क़ ने 'गालिब' निकम्मा कर दिया
वर्ना हम भी आदमी थे काम के

इश्क पर जोर नहीं है ये वो आतिश 'गालिब'
कि लगाए न लगे और बुझाए न बने

आह को चाहिए इक उम्र असर होते तक
कौन जीता है तिरी ज़ुल्फ़ के सर होते तक

तुम सलामत रहो हजार बरस
हर बरस के हों दिन पचास हजार

मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का 
उसी को देख कर जीते हैं जिस काफिर पे दम निकले 

इश्क़ नाज़ुक-मिज़ाज है बेहद 
अक़्ल का बोझ उठा नहीं सकता 
अकबर इलाहाबादी

कुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी 
यूँ कोई बेवफ़ा नहीं होता 
बशीर बद्र

ज़िंदगी किस तरह बसर होगी 
दिल नहीं लग रहा मोहब्बत में 
जौन एलिया

आते आते मिरा नाम सा रह गया 
उस के होंटों पे कुछ काँपता रह गया 
वसीम बरेलवी


 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com