हिमेश रेशमिया के अपोजिट फिल्म 'आपका सुरूर' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. उनके पोस्ट लोगों के बीच आए दिन वायरल होते हैं. हंसिका मोटवानी ने अब फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो समुंदर में ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं. अपने स्टाइलिश अदाओं से लोगों का दिल चुराने वाली हंसिका मोटवानी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हंसिका के फैन्स वीडियो पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस काफी आकर्षक अंदाज में बाथ का लुत्फ उठा रही हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है: 'हैविंग एक व्हेल ऑफ ए टाइम.' हंसिका मोटवानी के इस लेटेस्ट वीडियो पर हजारों व्यूज के साथ-साथ लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. बता दें कि हंसिका मोटवानी को इंस्टाग्राम पर 4.8 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरआत की थी. टीवी से लेकर बॉलीवुड और फिर साउथ सिनेमा में भी उनका सिक्का खूब चलता है. हंसिका ने 'शका लका बूम-बूम' में चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम किया था. इसके बाद वह ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की फिल्म 'कोई मिल गया' में नजर आई थी. 15 वर्ष की उम्र से ही उन्होंने तेलुगू फिल्मों में लीड एक्ट्रेस काम करना शुरू किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं