विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2018

पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का गाना 'लाहौर' हुआ वर्ल्ड फेमस, यहां मिली जगह

गायक गुरु रंधावा के गीत 'लाहौर' ने यूट्यूब पर बिलबोर्ड टॉप 25 में जगह बनाने में सफल हुई है. इस पर उनका कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय सूची में शामिल होना उनका सपना था.

पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का गाना 'लाहौर' हुआ वर्ल्ड फेमस, यहां मिली जगह
नई दिल्ली: गायक गुरु रंधावा के गीत 'लाहौर' ने यूट्यूब पर बिलबोर्ड टॉप 25 में जगह बनाने में सफल हुई है. इस पर उनका कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय सूची में शामिल होना उनका सपना था. इस सप्ताह यूट्यूब पर यह गीत बिलबोर्ड टॉप 25 में 21वें स्थान पर पहुंच गया. इस पर रंधावा ने कहा, स्वतंत्र गीत के साथ बिलबोर्ड सूची में शामिल होना मेरा सपना था और आज वह दिन है. इससे मुझे बहुत खुशी है. मेरी पूरी टीम और प्रशंसक, जिन्हें 'लाहौर' पसंद है, बिलबोर्ड विश्व सूची में हमारे प्रवेश को लेकर गौरवान्वित हैं. मैं अब सपनों में जी रहा हूं.

Guru Randhawa का एक और सॉन्ग Nachle Na रिलीज, कुछ ही घंटे में लाखों व्यूज

देखें VIDEO: 


'तू मेरी रानी' के गायक गुरु रंधावा ने कहा, मेरे पॉप सॉन्ग अच्छा कर रहे हैं. उन्होंने बॉलीवुड और अब बिलबोर्ड में जगह बनाया है. इस सूची में एड शीरन, लुइस फॉन्सी और ब्रूनोम मार्स जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं. रंधावा का गीत 'हाई रेटेड गबरू' फिल्म 'नवाबजादे' में दिखाया जाएगा.

(इनपुट आईएएनएस से)

VIDEO: मिलिए फिल्‍म 'अय्यारी' के सितारों मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा से


...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: