विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2025

इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को गोविंदा ने किया रिजेक्ट तो ऋषि, अनिल, जैकी और सनी की चमक गई थी किस्मत- नाम कर देंगे हैरान

90 के दशक में गोविंदा का अलग ही जलवा था. हिट की मशीन कहे जाने वाले गोविंदा को कुछ ऐसी फिल्में भी ऑफर हुईं, जिन्हें गोविंदा ने रिजेक्ट कर दिया. बाद में वहीं फिल्में सुपरहिट हुईं और उन फिल्मों से अन्य एक्टर्स को काफी फायदा हुआ.

इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को गोविंदा ने किया रिजेक्ट तो ऋषि, अनिल, जैकी और सनी की चमक गई थी किस्मत- नाम कर देंगे हैरान
गाविंदा ने इन फिल्मों को किया था इनकार
नई दिल्ली:

90 के दशक में गोविंदा का अलग ही जलवा था. उन्होंने कई हिट फिल्में दीं और उन्हें उस दौर में सुपरस्टार का दर्जा हासिल था. उनके साथ के एक्टर सलमान खान हों या अक्षय कुमार उनका स्टारडम अब भी बरकरार है. वे लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं, लेकिन गोविंदा फिल्मी पर्दे से गायब हैं. 90 के दशक में गोविंदा की फ़िल्मों को देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ लगी रहती थी. बाद में उनके करियर का ग्राफ डूबने लगा. ब्रेक लेकर उन्होंने फ़िल्मों में कमबैक किया, लेकिन पहले की तरह उनका जादू नहीं चल पाया. हिट की मशीन कहे जाने वाले गोविंदा को कुछ ऐसी फिल्में भी ऑफर हुईं, जिन्हें गोविंदा ने रिजेक्ट कर दिया. बाद में वहीं फिल्में सुपरहिट हुईं और उन फिल्मों से अन्य एक्टर्स को काफी फायदा हुआ. आज हम बता रहे हैं कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में, जिन्हें गोविंदा ने रिजेक्ट कर दिया था और वे फिल्में सुपरहिट रहीं.

फिल्म चांदनी में ऋषि कपूर का रोल गोविंदा को ऑफर हुआ था 

गोविंदा को सुपरहिट फिल्म चांदनी में ऋषि कपूर का रोल ऑफ़र हुआ था, लेकिन ऋषि का कैरेक्टर कुछ समय के लिए विकलांग दिखाया जाना था. इसलिए गोविंदा ये रोल नहीं करना चाहते थे. बाद में यह फिल्म हिट साबित हुई. गोविंदा ने ये बात खुद एक इंटरव्यू में बताया था.

अनिल कपूर की फिल्म ताल और स्लमडॉग मिलियनेयर को किया था रिजेक्ट 

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुभाष घई की सुपरहिट फिल्म ताल में अनिल कपूर का रोल गोविंदा को ऑफर हुआ था. गोविंदा को फ़िल्म की स्क्रिप्ट और रोल पसंद आया था. हालांकि बाद में उन्होंने फ़िल्म के टाइटल को नापसंद करते हुए इनकार कर दिया. बाद में उन्होंने बताया था कि उन्हें यह फिल्म रिजेक्ट कर के बेहद अफसोस हुआ था. यही नहीं स्लमडॉग मिलियनेयर में अनिल कपूर का रोल भी गोविंदा को ऑफर हुआ था, जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था.

 देवदास में जैकी का रोल गोविंदा को मिला था

तीसरी फिल्म जिसे गोविंदा ने रिजेक्ट कर दिया था वो है संजय लीला भंसाली की यादगार फिल्म देवदास. संजय ने गोविंदा को फ़िल्म देवदास में चुन्नी बाबू का रोल ऑफ़र किया था, जिसे गोविंदा ने मना कर दिया था. बाद में यह रोल जैकी श्रॉफ़ ने किया औऱ उनका किरदार खूब पसंद किया गया. गोविंदा तब सुपरस्टार थे और वो सपोर्टिंग रोल नहीं करना चाहते थे.

गदर में सनी को रोल पहले गोविंदा को मिला था

ग़दर के डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ गोविंदा ने साल 1998 में आई मूवी महाराजा की थी. फिल्म काफी पसंद की गई. बाद में अनिल शर्मा जब गदर बना रहे थे तो उन्होंने इसकी स्क्रिप्ट गोविंदा को सुनाया. गोविंदा ने इस फिल्म को यह कहते हुए मना कर दिया कि उसके नैरेटिव में बहुत सारी गालियां थीं. तब वह पॉलिटिकल और कंट्रोवर्शियल फ़िल्मों से बचना चाहते थे और इस फिल्म ने सनी देओल की किस्मत ही बदल दी.

अवतार को किया था इनकार

गोविंदा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें जेम्स कैमरॉन की वर्ल्ड वाइड ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘अवतार' ऑफ़र हुई थी. यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. उन्होंने यह कहते हुए फिल्म करने से मना कर दिया कि वह अपने  शरीर पर पेंट नहीं लगाना चाहते.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com