विज्ञापन

24 साल पहले अपनी बेटी की वजह से गोविंदा ने की थी ये फिल्म, हुई इतनी बड़ी फ्लॉप नहीं कमा पाई 30 लाख रुपये भी

गोविंदा ने अपने दौर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. मगर एक फिल्म ऐसी जो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी.

24 साल पहले अपनी बेटी की वजह से गोविंदा ने की थी ये फिल्म, हुई इतनी बड़ी फ्लॉप नहीं कमा पाई 30 लाख रुपये भी
24 साल पहले अपनी बेटी की वजह से गोविंदा ने की थी ये फिल्म
नई दिल्ली:

गोविंदा का 80-90 के दशक में इंडस्ट्री में एक अलग ही चार्म था. उन्होंने कॉमेडी से लेकर रोमांटिक कई फिल्मों में काम किया है. उनकी हर फिल्म सुपरहिट साबित होती थी. बॉक्स ऑफिस पर गोविंदा का जलवा कायम रहता था. हर फिल्म शानदार कमाई करती थी. मगर एक फिल्म ऐसी थी जिसका बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो गया था. इस फिल्म को करने के बाद गोविंदा को जरूर अफसोस हुआ होगा. इस फिल्म में गोविंदा के साथ रंभा लीड रोल में नजर आईं थीं.  

.

Posts from the classicdesicelebs
community on Reddit

लाख में ही कर पाई थी कमाई

गोविंदा और रंभा की इस फिल्म का नाम बेटी नंबर 1 है. इस फिल्म में गोविंदा और रंभा के साथ जॉनी लीवर, लक्ष्मीकांत, अरुणा ईरानी अहम किरदार निभाते नजर आए थे. बेटी नंबर 1 के बजट की बात करें तो ये 3.5 करोड़ के बजट में बनी थी मगर बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 30 लाख का कलेक्शन ही कर पाई थी. इस फिल्म में गोविंदा का लुक बहुत ही मासूम सा था.

लोगों ने पोस्टर देख किए कमेंट

बेटी नंबर 1 फिल्म गोविंदा के बहुत करीब थी. उन्होंने ये फिल्म अपनी बेटी के लिए की थी. मगर उन्हें इस बात का अफसोस जरूर होगा कि ये फ्लॉप क्यों हुई. इस फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा-  वह 80 और 90 के दशक में बहुत प्यारे लगते थे, खासकर फराह नाज़ और नीलम के साथ उनकी जोड़ी, वे एक साथ बहुत प्यारे लगते थे. एक ने लिखा-गोविंदा एक लीजेंड हैं. बॉलीवुड के अब तक के सबसे कंप्लीट एक्टर्स में से एक. उनकी कॉमेडी टाइमिंग तो जगजाहिर है, लेकिन नसीब जैसी फिल्मों में उनकी डायलॉग डिलीवरी लाजवाब है. वर्कफ्रंट की बात करें तो गोविंदा ने लंबे समय से एक्टिंग से दूरी बनाई हुई है. उनकी फिल्मों का फैंस को आज भी इंतजार रहता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com