
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की जोड़ी का साथ आना और यूट्यूब पर धूम मच जाना है. निरहुआ और आम्रपाली दुबे का फसल फिल्म का गाना गोदनवा साल भर पहले रिलीज हुआ था, लेकिन इसका जादू फैन्स के सिर पर अब भी चढ़कर बोल रहा है. उनका भोजपुरी गाना ‘गोदनवा' यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है और इसने 50 मिलियन यानी पांच करोड़ व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ‘फसल' का यह गाना अपनी सादगी, गहराई भरे संगीत और दोनों सितारों की शानदार केमेस्ट्री के लिए खूब पसंद किया जा रहा है. मरून कलर सड़िया भी आम्रपाली दुबे और निरहुआ का सुपरहिट सॉन्ग है.
भोजपुरी सॉन्ग ‘गोदनवा' में आम्रपाली दुबे और निरहुआ एक मेले में ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आ रहे हैं. आम्रपाली अपने जाने-पहचाने अंदाज में हैं और निरहुआ धोती-शर्ट और गमछे के देसी लुक में दिल जीत रहे हैं. गाने का फिल्मांकन और दोनों का डांस दर्शकों को खूब भा रहा है. इस गाने को शिल्पी राज ने गाया है, जिसने इसे और भी खास बना दिया.
भोजपुरी सॉन्ग ‘गोदनवा'
यूट्यूब पर भोजपुरी ‘गोदनवा' सॉन्ग को लेकर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा, आम्रपाली इस गाने में छा गईं, तो किसी ने कहा, निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी बेमिसाल है. फिल्म ‘फसल' में संजय पांडे, विनीत विशाल, अयाज खान और अरुणा गिरी जैसे सितारे भी अहम किरदारों में हैं निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी लंबे समय से भोजपुरी सिनेमा में हिट है. ‘मरून कलर सड़िया' भी आम्रपाली दुबे और निरहुआ का लोकप्रिय सॉन्ग है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं