विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2025

दो फिल्में देने के बाद गायब हो गया था यह एक्टर, अब चलाता है 10,000 करोड़ की कंपनी, आमिर- रणबीर से भी ज्यादा है नेटवर्थ, पहचाना ?

बॉलीवुड की दुनिया दूर से जितनी हाई-फाई और एट्रैक्टिव लगती है असल में उसकी हकीकत कुछ और ही है. शायद यही कारण है कि बॉलीवुड में दो फिल्में करने के बाद से गिरीश कुमार ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया.

दो फिल्में देने के बाद गायब हो गया था यह एक्टर, अब चलाता है 10,000 करोड़ की कंपनी, आमिर- रणबीर से भी ज्यादा है नेटवर्थ, पहचाना ?
दो फिल्में देने के बाद गायब हो गया था यह एक्टर
नई दिल्ली::

बॉलीवुड की दुनिया दूर से जितनी हाई-फाई और एट्रैक्टिव लगती है असल में उसकी हकीकत कुछ और ही है. शायद यही कारण है कि बॉलीवुड में दो फिल्में करने के बाद से गिरीश कुमार ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया. 2013 में आई बॉलीवुड मूवी 'रमैया वस्तावैया' से गिरीश कुमार ने डेब्यू किया था. बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले गिरीश की एक पहचान ये भी है कि वो फिल्म प्रोड्यूसर और टिप्स इंडस्ट्री के मालिक रमेश तौरानी के बेटे हैं.'रमैया वस्तावैया' के बाद से इस एक्टर ने एक और मूवी में हाथ आजमाया जिसका नाम 'लवशुदा' था लेकिन जब दोनों ही मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गईं तो इस बॉलीवुड एक्टर ने एक्टिंग और बॉलीवुड दोनों को ही बाय-बाय कह दिया और बिजनेस में लग गया.

गिरीश कुमार अब क्या करते हैं?

36 साल के गिरीश कुमार 'रमैया वस्तावैया' के हिट गाने 'जीने लगा हूं' से फेमस हुए थे. इस मूवी में उन्होंने श्रुति हसन, सोनू सूद और प्रभु देवा जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया. मूवी हिट तो नहीं हुई थी पर फिल्म के गाने को फैंस ने काफी सराहा था. लवशुदा के फ्लॉप होने के बाद से उन्होंने एक्टिंग से हाथ जोड़ लिए बतौर प्रोड्यूसर टिप्स इंड्रस्टी को संभालने लगे. उन्होंने ने सिर्फ अपने पिता रमेश तौरानी के साथ मिलकर टिप्स इंड्रस्टी में काम किया बल्कि अपने बिजनेस में जमकर फायदा कमाया.

गिरीश कुमार की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गिरीश कुमार की कंपनी टिप्स इंड्रस्टी की मार्केट वैल्यू 10000 करोड़ से ज्यादा की है. गिरीश कुमार की नेटवर्थ 2,164 करोड़ रुपए बताई जाती हैं. हालांकि, अब वे एक फैमिली मैन भी बन चुके हैं. उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त और गर्लफ्रेंड कृष्णा मंगवानी के साथ 2016 में शादी की थी और अब उनका एक बच्चा भी है. अब वो अपनी फैमिली के साथ मुंबई में रहते हैं. लंबे समय बाद जब उन्हें पैप्स ने सफेद टीशर्ट और ब्लू जीन्स में स्पॉट किया तो फैंस को ये विश्वास ही नहीं रहा था कि 'रमैया वस्वावैया' वाले ही गिरीश कुमार हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com