विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2023

घूंघट की आड़ में आंटी ने डीजे पर किया पार्टी ऑल नाइट, रैप पर डांस देख भूल जाएंगे अक्षय कुमार

Aunty Dance Video: 'पार्टी ऑल नाइट' गाने पर आपने पहले किसी को घूंघट ओढ़े ऐसा डांस करते हुए नहीं देखा होगा. सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो को देख आप भी दंग रह जाएंगे.

घूंघट की आड़ में आंटी ने डीजे पर किया पार्टी ऑल नाइट, रैप पर डांस देख भूल जाएंगे अक्षय कुमार
Aunty Dance Video: आंटी ने घूंघट में किया अक्षय कुमार के गाने पर जोरदार डांस
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार का पॉपुलर सॉन्ग ‘पार्टी ऑल नाइट' लगभग हर पार्टी और शादियों में बजता है और स्टेज पर लोग झूम उठते हैं. लेकिन इस गाने पर आपने तारीफ किसी को घूंघट ओढ़े डांस करते हुए नहीं देखा होगा. सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो को देख आप भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. शायद आपके दिमाग में ये बात भी आए कि इस घूंघट के अंदर कोई महिला ही है या किसी प्रोफेशनल डांसर ने साड़ी लपेट ली है. 

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में नीली साड़ी में घूंघट ओढे डांस कर रही इस महिला के स्टेप्स किसी डांसर से कम नहीं है. साड़ी में घूंघट ओढ़े ऐसा डांस शायद ही किसी ने पहले देखा हो. साड़ी में महिला कमाल का ब्रेक डांस करती है, जैसा आमतौर पर बारात में पहुंचे दूल्हे के दोस्त यार करते हैं. लेकिन साड़ी में ऐसा डांस और ऐसी एनर्जी को देख सोशल मीडिया पर लोग दंग हैं.

लोग बोले- बॉलीवुड वाले फेल हैं इनके आगे

वीडियो पर महज तीन दिनों में 6 लाख 65 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा, गांव की नारी सब पर भारी. वहीं दूसरे ने लिखा, आंटी के आगे को बॉलीवुड एक्ट्रेस फेल है. तीसरे ने लिखा, घूंघट में आंटी को दिखाई कैसे दे रहा है. वहीं एक अन्य ने लिखा, चाची रॉक, पब्लिक शॉक, हनी सिंह की दूर की रिश्तेदार लगती हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: