गणपति महोत्सव पर मुंबई शहर में अलग ही चकाचौंध देखने को मिलती है.हर कोई बप्पा की भक्ति में लीन रहता है. आम व्यक्तियों के अलावा बॉलीवुड कलाकार भी इस महोत्सव पर खूब उत्साहित दिखते हैं. जैसे-जैसे गणपति विसर्जन (Ganpati Visarjan 2019) का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे ही बॉलीवुड कलाकार लाल बाग के राजा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. हाल ही में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी गणपति विसर्जन (Ganpati Visarjan) से पहले लाल बाग के राजा के दर्शन करने पहुंचीं. भगवान गणेश के दर्शन करने पंडाल पहुंची दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
'कुली नंबर 1' की टीम ने किया ऐसा काम, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नंगे पैर पंडाल में जाती दिखाई दे रही हैं. लेकिन इन सबमें दीपिका के लुक ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा. दरअसल, दीपिका पादुकोण बप्पा के दर्शन के लिए पारंपरिक लिबास यानी साड़ी पहने गई थीं, जिसमें वह काफी खूबसूरत भी लग रही थीं. दीपिका पादुकोण के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी बप्पा के दर्शन करने पहुंची थीं, लेकिन वहां से आते समय उनकी कोल्हापुरी चप्पल ही चोरी हो गई. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद वीडियो शेयर कर दी थी.
तापसी पन्नू ने अपने रिलेशनशिप को लेकर किया खुलासा, कहा-जब शादी करूंगी...
वहीं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में दीपिका एसिड अटैक विक्टिम लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार अदा करेंगी. इसके अलावा दीपिका पादुकोण अपने पति और बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के साथ '83' में भी नजर आएंगी. शादी के बाद यह दोनों की साथ में पहली फिल्म होगी.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं