विज्ञापन

गदर में सनी देओल का बेटा अब दिखता हैं हैंडसम हंक, लेटेस्ट लुक देख कर थम गई सबकी निगाहें, पूछा - क्या यह वहीं छोटा बच्चा है ?

सनी देओल के ऑनस्क्रीन बेटे उत्कर्ष शर्मा आज बहुत हैंडसम हो गए हैं और उनके लुक के आगे कई स्टार किड्स फीके पड़ सकते हैं.

गदर में सनी देओल का बेटा अब दिखता हैं हैंडसम हंक, लेटेस्ट लुक देख कर थम गई सबकी निगाहें, पूछा - क्या यह वहीं छोटा बच्चा है ?
सनी देओल के ऑनस्क्रीन बेटे हैं बेहद हैंडसम
नई दिल्ली:

सुपरहिट फिल्म गदर-एक प्रेम कथा और गदर 2 में सनी देओल के बेटे का रोल प्ले करने वाले उत्कर्ष शर्मा अब खुद एक एक्टर हैं. बतौर एक्टर वह फिल्म जीनियस और वनवास कर चुके हैं. फिल्म गदर- एक प्रेम कथा (2001) में वह बतौर चाइल्ड स्टार नजर आए थे. उस वक्त उनकी उम्र 5 साल थी और वहीं गदर 2 में वह तारा सिंह के जवान बेटे के रूप में दिखे थे. गदर के दोनों भाग सुपरहिट रहे और इन फिल्मों से उत्कर्ष भी छा गए. अब उत्कर्ष का लुक पूरी तरह से बदल चुका है, लेकिन उनके चेहरे से वो क्यूटनेस आज तक नहीं गई, जो गदर में नजर आई थी. हाल ही में उत्कर्ष के ऑन-स्क्रीन पिता सनी देओल की साउथ डेब्यू फिल्म जाट की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई, जहां 'जीनियस' एक्टर भी पहुंचे थे. जाट की स्क्रीनिंग पर उत्कर्ष कूल लुक में नजर आए.

हैंडसमनेस में नहीं कम उत्कर्ष
जाट की स्क्रीनिंग में वह ऑल क्रीम कॉस्ट्यूम में नजर आए. बड़े बाल और हैवी बियर्ड में वह काफी डेशिंग लग रहे हैं. हैंडसमनेस में उत्कर्ष किसी भी स्टार किड्स से कम नहीं हैं. बता दें, वह गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं. यही वजह है कि वह बचपन से ही फिल्मी लाइन से जुड़े हुए हैं. गदर के अलावा उत्कर्ष को बतौर चाइल्ड एक्टर अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों और अपने में देखा गया है. उत्कर्ष ने बतौर एक्टर फिल्म जीनियस से सिल्वर स्क्रीन पर कदम रखा था. जीनियस के पांच साल बाद उन्हें गदर 2 में देखा गया. उन्हें गदर 2 में उतना ही प्यार मिला, जितना की गदर- एक प्रेम कथा में मिला था.
 

उत्कर्ष का वर्कफ्रंट

एक्टिंग में वह बाकी स्टार किड्स से काफी आगे नजर आते हैं. उनका स्क्रीन प्रेजेंस काफी अट्रैक्टिव है और रोल को बखूबी निभाते हैं. अब बस उत्कर्ष को बतौर एक्टर एक बड़ी हिट की तलाश है, क्योंकि जीनियस और वनवास दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही हैं. गदर 2 के अगले साल 2024 में वह नाना पाटेकर संग फिल्म वनवास में नजर आए थे. इसके अलावा वह फिल्म पर्पज के डायरेक्टर और प्रोड्यूस रह चुके हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com