
मनजोत सिंह, पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा.
नई दिल्ली:
'फुकरे रिटर्न्स' के स्टार्स इन दिनों फिल्म को जोर-शोर से प्रमोट कर रहे हैं. फिल्म के प्रमुख किरदार हनी (पुलकित सम्राट), चूचा (वरुण शर्मा), लाली (मनजोत सिंह) और भोली पंजाबन (ऋचा चड्ढा) ने हाल ही में दिल्ली के 4 प्रसिद्ध स्थानों का दौरा किया. मजनुं का टीला, टॉम अंकलस मैगी और प्रसिद्ध कमला नगर में मौजूद चाइनीज स्टॉल कुछ ऐसी जगह है जहां दिल्ली के छात्रों का डेरा जमा रहता है और दिल्ली में फुकरा स्पॉट के रूप में इन जगहों को जाना जाता है.
सलमान खान ने 'फुकरे रिटर्न्स' की टीम को दिया यह सरप्राइज!
'फुकरे' की कहानी दिल्ली पर आधारित है, और जैसा कि हमने पहले भाग में देखा है. लड़के दिल्ली में आम लेकिन मशहूर भोजन छोले भटूरे का लुत्फ उठाते है. इस बार फिल्म में वे कई और स्थानों पर जाएंगे, लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले एक क्रिएटिव कैंपेन के तहत इन कलाकरों ने शहर के अन्य सभी प्रसिद्ध स्थलों का दौरा किया.
अंबरसरिया... की याद दिलाता है 'फुकरे रिटर्न्स' का यह गाना, देखें VIDEO


इस महीने की शुरुआत में सभी ने मुंबई की सड़कों पर फुकरपंती की थी, जहां उन्होंने वो सब किया जो उन्हें पसंद था. टीम ने दिल्ली में फुकरापंती कर अपनी जुगाड़गिरी को उच्च स्तर पर पहुंचा दिया. हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म का नया गाना 'तू मेरा भाई नहीं है' पर पूरी टीम ने जमकर डांस किया और यह सॉन्ग देश का अगला 'ब्रो-सॉग' माना जा रहा है.
फुकरों के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लिया भोली पंजाबन से पंगा, 15 दिसंबर को होगी वसूली
पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा, अली फजल और मंजोत सिंह जैसे कलाकारों से लैस इस फिल्म को एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले फरहान अख्तर और रितेश सिंधवानी द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. मृदिप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
VIDEO: 'फुकरों' से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
सलमान खान ने 'फुकरे रिटर्न्स' की टीम को दिया यह सरप्राइज!
'फुकरे' की कहानी दिल्ली पर आधारित है, और जैसा कि हमने पहले भाग में देखा है. लड़के दिल्ली में आम लेकिन मशहूर भोजन छोले भटूरे का लुत्फ उठाते है. इस बार फिल्म में वे कई और स्थानों पर जाएंगे, लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले एक क्रिएटिव कैंपेन के तहत इन कलाकरों ने शहर के अन्य सभी प्रसिद्ध स्थलों का दौरा किया.
अंबरसरिया... की याद दिलाता है 'फुकरे रिटर्न्स' का यह गाना, देखें VIDEO

वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट और मनजोत सिंह.

ऋचा चड्ढा और वरुण शर्मा.
इस महीने की शुरुआत में सभी ने मुंबई की सड़कों पर फुकरपंती की थी, जहां उन्होंने वो सब किया जो उन्हें पसंद था. टीम ने दिल्ली में फुकरापंती कर अपनी जुगाड़गिरी को उच्च स्तर पर पहुंचा दिया. हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म का नया गाना 'तू मेरा भाई नहीं है' पर पूरी टीम ने जमकर डांस किया और यह सॉन्ग देश का अगला 'ब्रो-सॉग' माना जा रहा है.
फुकरों के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लिया भोली पंजाबन से पंगा, 15 दिसंबर को होगी वसूली
पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा, अली फजल और मंजोत सिंह जैसे कलाकारों से लैस इस फिल्म को एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले फरहान अख्तर और रितेश सिंधवानी द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. मृदिप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
VIDEO: 'फुकरों' से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं