विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2017

फिल्म रिलीज से पहले 'फुकरे रिटर्न्स' की टीम ने गोल्डन टेम्पल जाकर लिया आशीर्वाद

फुकरे रिटर्न्स की टीम ने अपनी फिल्म रिलीज से महज एक दिन पहले अमृतसर में गोल्डन टेम्पल जाकर आशीर्वाद लिया.

फिल्म रिलीज से पहले 'फुकरे रिटर्न्स' की टीम ने गोल्डन टेम्पल जाकर लिया आशीर्वाद
नई दिल्ली: फुकरे रिटर्न्स की टीम ने अपनी फिल्म रिलीज से महज एक दिन पहले अमृतसर में गोल्डन टेम्पल जाकर आशीर्वाद लिया. फिल्म के स्टार्स वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा, मंजोत सिंह, अली फजल और निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा ने शुक्रवार को अमृतसर के गोल्डन टेम्पल में माथा टेका. फ़िल्म के प्रमोशन में मशगूल फुकरे रिटर्न्स की टीम ने हाल ही में जालंधर शहर का दौरा किया था जो चूचा का रोल निभा रहे वरुण शर्मा का मूल निवास स्थान भी रह चुका है. जालंधर से लौटते समय पूरी टीम ने गोल्डन टेम्पल पर रुक कर आशीर्वाद लिया.

पढ़ें: हालात के आगे मजबूर हैं ऋचा चड्ढा, नहीं बता सकतीं शोषण करने वालों का नाम

'फुकरे रिटर्न्स' अपने कैंपेन के जरिए दर्शकों के उत्साह को दोगुना बढ़ा रही है. फुकरे फिल्म के प्रमोशन के दौरान ने दिल्ली में मौसम की भविष्यवाणी करना और मुम्बई में फुकरा स्थानों पर की गई फुकरापंती से दर्शकों के रोमांच स्तर को बढ़ा दिया है. एक्सेल एंटरटेनमेंट की 'फुकरे' ने 2013 में खूब धूम मचाई थी.

VIDEO: फिल्‍म 'फुकरे रिटर्न्स' की टीम से खास मुलाकात


इस फिल्म की कहानी ने हर किसी का दिल जीत लिया था और बॉक्स ऑफिस पर एक हिट फ़िल्म के रूप में पेश हुई. फुकरे 2 के ट्रेलर ने भी हर किसी का ध्यान अपनी तरफ केंद्रित कर फिल्म को और भी अधिक इंटरेस्टिंग बना दिया है. फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: